Xiaomi कंपनी ने Xiaomi 14 Smart phone के launch date के बारे में खुलासा कर दिया है। ये फ़ोन भारत में 7 मार्च 2024 को लांच होने वाली है। तो अगर आप इस महीने एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो थोड़ा ठहर जाये और Xiaomi 14 के बारे में भी जानकारी ले लें।
इस फ़ोन के Rear में हमे 50MP + 50MP + 50MP की तीन Camera Setup देखने को मिलेगा साथ ही साथ 12GB RAM और 512GB का Storage भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में Xiaomi HyperOS की Operating System है, तो आईए इस Post में हम Xiaomi 14 फ़ोन के बारे में डिटेल में जानते है।
Xiaomi 14 Full Specification
सबसे पहले हम इस फ़ोन के Colour Options के बारे में जानते है, की ये फ़ोन हमे कितने Colour Options में मिलने वाली है ताकि आप अपने पसंद के कलर में इस फ़ोन को खरीद सकें। तो ये फ़ोन हमे तिन Colour Options में मिलने वाली है Black, White और Jade Green।
Processor:
किसी भी फ़ोन की प्रोसेसर उस फ़ोन की ब्रेन होती है, ऐसे में Xiaomi 14 में हमे Snapdragon® 8 Gen 3 की Processor देखने को मिलता है। ये प्रोसेसर 4nm power-efficient manufacturing process से बना है जो की एक Octa-core प्रोसेसर है। इसके अलावा इस फ़ोन में हमे Qualcomm® Adreno™ की GPU देखने को मिलता है।
Storage & RAM:
अगर हम Xiaomi 14 की RAM और Storage की बात करें तो ये फ़ोन हमे दो variant में देखने को मिलता है, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB, दोनों ही variant में LPDDR5X type की RAM मिलती है और UFS 4.0 की storage देखने को मिलता है।
Size and Weight
फ़ोन की साइज एक यूजर के लिए बहुत ही मायने रखती है क्यों की जितना बड़ा फ़ोन की साइज होगा उतना ही यूजर के आँखों के लिए अच्छा है। Xiaomi 14 की Dimensions की बात करें तो इस फ़ोन की Height (लम्बाई ) लगभग 152.8mm, Width (चौड़ाई) लगभग 71.5mm तथा Thickness (मोटाई) लगभग 8.20mm की मिलती है। इसके अलावा Xiaomi 14 फ़ोन की वजन की लगभग 193g की है।
Display:
आज कल लगभग सरे काम हम Smart Phone से करते हैं, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, मूवीज देखना, फोटो क्लिक करना आदि। अब चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या मूवी देखना दोनों ही स्तिथि में फ़ोन का डिस्प्ले अच्छा होना जरुरी हो जाती है। तो ऐसे में Xiaomi 14 में हमे 6.36″ की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसकी स्क्रीन रेसोलुशन 2670 x 1200 की है और 460 ppi की Pixel Density देखने को मिलती है। इस फ़ोन की Refresh rate 120Hz और Touch sampling rate up to 240Hz दिया गया है।
Camera:
आज की समय में फ़ोन की कैमरा हमारे जीवन की एक महत्तपूर्ण हिस्सा बन चूका है। Photos खींचना हो या Videos shoot करना, आज सभी काम हम फ़ोन के कैमरा से ही करते है तो ऐसे में Xiaomi 14 में हमे 50MP+50MP+50MP की तीन Rear कैमरा देखने को मिलता है, इसमें main camera 50MP की, telephoto camera 50MP की और ultra-wide camera भी 50MP की दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में 32MP in-display selfie camera Front में दिया गया है। इस फ़ोन के Rear कैमरा से HDR video recording किया जा सकता है, वो भी Dolby Vision के साथ, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस फ़ोन से हम 24fps से 8K (7680×4320) video recording भी कर सकते है।
Battery & Charging:
Xiaomi 14 में हमे 4610mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की HyperCharge के साथ आती है। इस फ़ोन में USB-C 3.2 Gen 1 की charging port दिया गया है। 90W की HyperCharge से इस फ़ोन की बैटरी को लगभग 31mins में फुल चार्ज किया जा सकता है।
इस फ़ोन को आप Amazon से खरीद सकते है। इस फ़ोन का Price लगभग 42000 रुपया हो सकता है। Xiaomi की तरफ से एक और Mid range फ़ोन Redmi Note 13 Pro 5G, और Realme के तरफ से एक mid range phone Realme 12 Pro 5G फोन के बारे में भी आप जानकारी ले सकतें है, इन दोनों फ़ोन के बारे में हमने details में Post लिखा हुआ हैं, आप इन पोस्ट को भी पढ़ सकते है।