Key Specifications
अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और कम बजट में बेहतर Camera Quality के साथ बेहतर Performance भी चाहते है, तो आप Vivo V27 5G फ़ोन को भी Consider कर सकता है। ये फ़ोन दो Color options में उपलब्ध है Magic Blue और Noble Black, इस फ़ोन में Funtouch OS 13 की Operating System दिया गया है जो की Android 13 पर आधारित Operating System है।
Vivo V27 5G फ़ोन में 50MP+8MP+2MP की तीन Rear कैमरा दिया गया है इसके अलावा 50MP की Front कैमरा भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है। सबसे खास बात, इस फ़ोन में Indisplay fingerprint sensor का फीचर भी मिलती है, इसके अलावा Type-C Port के साथ 4600mAh की दमदार बैटरी इस फ़ोन में दिया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे फीचर्स इस फ़ोन में दिया गया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे। तो फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।
Vivo V27 5G Full Specifications
Processor:
MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर इस फ़ोन में दिया गया है। ये प्रोसेसर 4nm fabrication process से बना है जो कम पावर में भी higher processing speeds देता है।
Display:
Slim और Smooth 120Hz 3D Curved Display Vivo V27 5G फ़ोन में दिया गया है। इस Display की Screen Size 17.22cm (6.78 Inch) की है। ये एक FHD+ AMOLED Display है जिसकी Resolution 2400×1080 है।
Camera:
50MP की Front Camera और 50MP+8MP+2MP की तीन Rear Camera के साथ Vivo V27 5G फ़ोन वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी के लिए एक बहुत ही बेहतर फ़ोन बन जाता है। Rear के 50MP कैमरा में Sony IMX766V की Sensor का उपयोग किया गया है। इस फ़ोन में 8MP की कैमरा Wide-angle कैमरा है और 2MP की कैमरा Macro कैमरा है।
Front कैमरा की Aperture f/2.45 है, वही 50MP की Rear कैमरा की Aperture f/1.88 है, 8MP की wide-angle की Aperture f/2.2 है और 2MP की macro की Aperture f/2.4 है।
फ़ोन की Front कैमरा में Night Mode, Portrait Mode, Photo Mode, Video Mode, Micro Movie, High Resolution, Sports, Double Exposure, Dual View, Live Photo मिलते है। वही अगर Rear कैमरा की Mode की बाते करें तो Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Pano, Documents, Slo-mo, Time-Lapse, Supermoon, Pro, Sports, Double Exposure, Dual View, Live Photo मिलते है।
Memory and Storage:
RAM और Storage (ROM) के मामले में इस फ़ोन की दो वैरिएंट है। एक वैरिएंट में 8GB की RAM और 128GB की ROM (स्टोरेज) मिलती है। वही अगर इस फ़ोन की दूसरे वैरिएंट की बात करें तो इसमें 12GB RAM और 256GB ROM (स्टोरेज) मिलती है।
Size & Weight:
Vivo V27 5G फ़ोन का Back Material Glass से बना हुआ है। अगर इस फ़ोन की Dimensions की बात करें तो दोनों Colour Options में Dimensions में थोड़ी सी अंतर है जैसे Noble Black वैरिएंट की बात करें तो इसकी Height (लम्बाई) 164.1mm, Width (चौड़ाई) 74.8mm, तथा Thickness (मोटाई) 7.36mm है। वही Magic Blue वैरिएंट की Height (लम्बाई) 164.1mm, Width (चौड़ाई) 74.8mm, तथा Thickness (मोटाई) 7.4mm है।
इसके अलावा इस फ़ोन की Weight (वजन) लगभग 180g है।
Battery:
4600mAh की दमदार Battery इस फ़ोन में दिया गया है। इसके अलावा 66W की Fast Charging के साथ इस फ़ोन को कुछ ही समय में Full Charge किया जा सकता है।
Sensors:
स्मार्ट फ़ोन में Sensors बहुत ही अहम् किरदार अदा करता है। बहुत सारे ऐसे कार्य है जिसे Sensors के बिना हम कर ही नहीं सकते, ऐसे में Vivo V27 5G फ़ोन में लगभग जरुरत के सारे Sensors मिल जाते है जैसे Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, In-Display Fingerprint Sensor, Gyroscope
Price:
जिस वक्त मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूँ, उस समय Flipkart में इस फ़ोन की 8GB+128GB वाला वैरिएंट की कीमत (Price) ₹32,999 है, तथा 12GB+256GB वाला वैरिएंट की कीमत (Price) ₹36,999 है। इसके अलावा बहुत सारे बैंक के Credit Card और Debit Card पर ऑफर भी रहता है जिसे आप अपने Flipkart अकाउंट पर Login करके Check कर सकते है एवं और ज्यादा Discount प्राप्त कर सकते है।
Vivo V27 5G फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप Vivo T2 5G फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे Vivo T2 5G फ़ोन के Full Specification वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते है।