Vivo T3X 5G
Key Specifications
Vivo का नया T – Series फ़ोन Vivo T3x 5G एक बजट फ़ोन है, लेकिन इस फ़ोन का Specifications बहुत ही तगड़ा है। अगर आपका बजट ₹12,000 से ₹15000 के बिच है तो ये फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है।
तीन Colour options Crimson Bliss, Celestial Green और Sapphire Blue में आने वाली इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी दिया गया है साथ ही 44W की Charging Power भी इस फ़ोन में देखने को मिलती है।
अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है, तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बात इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें क्यों की इस पोस्ट में हमने Vivo T3x 5G फ़ोन के बारे में Details में सारि चीज़ो को बताया है। इस फ़ोन की Full Specifications और Price के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
Vivo T3X 5G Full Specifications
Processor
Vivo के इस फ़ोन में Snapdragon 6 Gen 1 की Processor देखने को मिलती है। 4nm Process Node से बना, ये एक Octa-core प्रोसेसर है, इसमें कुल 8 Cores है, जिसमे 4 Cores 2.2 GHz Clock Speed पर Clock किया गया है और 4 Cores 1.8 GHz Clock Speed पर Clock किया गया है।
Memory and Storage
Memory और Storage के मामले में इस फ़ोन की तीन वैरिएंट है, 4GB RAM , 6GB RAM और 8GB RAM, तीनो ही वैरिएंट में 128 GB की Storage देखने को मिलती है। यानि आप किसी भी RAM वैरिएंट में इस फ़ोन को खरीदें हर वैरिएंट में स्टोरेज 128GB की ही देखने को मिलती है। इस फ़ोन में RAM Capacity को Expand भी किया जा सकता है 4GB/6GB/8GB में साथ ही Upto 1TB तक ROM को भी Expand किया जा सकता है।
Display
Vivo T3X 5G में 6.72 inches का डिस्प्ले दिया गया है। ये एक Full HD+ डिस्प्ले है जिसकी Resolution 2408 × 1080 है इसके अलावा ये एक LCD type डिस्प्ले है, जिसकी Refresh Rate 120 Hz है और Pixel Density 393 PPI की है।
Camera
Vivo के इस फ़ोन में 50 MP + 2 MP की Dual Rear Camera दिया गया है साथ ही 8MP की Front कैमरा भी देखने को मिलती है। Rear कैमरा की Aperture f/1.8 (50 MP) + f/2.4 (2 MP) है और Front की Aperture f/2.05 (8 MP) है। फ़ोन में Rear flash देखने को मिलती है।
Size and Weight
फ़ोन की Dimensions की बात करें तो इसकी लम्बाई 165.70mm, चौड़ाई 76.00mm और मोटाई 7.99 mm की है। फ़ोन की वजन लगभग 199g की है इसके अलावा इस फ़ोन के Back Cover Material 2D plastic की है। इस फ़ोन में Side-mounted fingerprint sensor देखने को मिलती है।
Charging and Battery
6000 mAh की दमदार Battery इस फ़ोन में दिया गया है साथ ही इसकी Charging Power 44W की है। इस फ़ोन में USB-Type C Port देखने को मिलता है।
Price in India
ये एक बजट फ़ोन है और इसकी Price Flipkart में ₹12 ,999 से ₹15,999 के बिच है। इस फ़ोन के 4GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹12,999 वही इस फ़ोन की 6GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹14,499 है और 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹15,999 है। मैंने कोई भी Card Offer या Discount को नहीं लिए है, काफी समय Flipkart में बहुत सारे बैंक के Card में Discount रहता है जिसे आप खरीदने के समय जाँच कर सकते है, ताकि आपको फ़ोन और भी काम कीमत पर मिल जाये।
लगभग इस Price रेंज में Samsung के तरफ से Samsung Galaxy A14 फ़ोन भी आता है, ये फ़ोन भी एक बेहतरीन फ़ोन है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप Nothing के तरफ से आने वाली Nothing Phone 2A को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।