Vivo T3 Ultra
Key Specifications
Vivo T3 Ultra: प्रीमियम लुक में Vivo ने लॉन्च क्या जबरदस्त 5G फ़ोन, इस फ़ोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और Sony का कैमरा भी दिया गया है। फ़ोन दो Colour Options में उपलब्ध है Lunar Gray और Frost Green इसके अलावा IP68 रेटिंग की Water एंड Dust Protection भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है।
Funtouch OS 14, Operating System के साथ आने वाले इस फ़ोन में Back Cover Material, Glass का दिया गया है साथ ही In-display Fingerprint Sensor भी देखने को मिलता है। फ़ोन में 2 nano SIMs Card Slot है और दोनों ही Slot 5G enabled है इसके अलावा Box कॉन्टैन की बात करें तो बॉक्स में फ़ोन के अलावा Quick Start Guide, Charger, Eject Tool और Phone Case भी दिया गया है।
तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में में हमने Vivo T3 Ultra फ़ोन के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Vivo T3 Ultra Full Specifications
Processor:
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9200+ Processor दिया गया है तथा ये 4 nm Process Node से बना एक Octa-core प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की CPU Core Count 8 है जिसमे 1 Core Arm Cortex-X3 है जिसे 3.35GHz Clock Speed पर Clock किया गया है। इसके अलावा तीन cores Arm Cortex-A715 है जिसे 3.0GHz पर क्लॉक किया गया है और अंत का चार cores Arm Cortex-A510 है जिसे 2.0GHz पर क्लॉक किया गया है।
Display:
फ़ोन में 6.78 inches की AMOLED Type डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की Resolution 2800 × 1260 है तथा Refresh Rate 120 Hz है। अगर डिस्प्ले की Pixel Density की बात करें तो 452 ppi की Pixel Density इस डिस्प्ले की है इसके अलावा Local Peak Brightness 4500 nits है।
Camera:
इस फ़ोन में 50MP + 8MP की Dual Rear Camera का setup दिया गया है जिसमे Main Camera 50MP Sony IMX921 OIS और 8MP की Ultra Wide-Angle Camera है। Main Camera का Aperture f/1.88 और Ultra Wide-Angle Camera की Aperture f/2.2 है।
फ़ोन में 50MP की Group Selfie Camera भी दिया गया है जिसकी Aperture f/2.0 है और Rear Smart Aura Light Flash फ़ोन के Rear में देखने को मिलता है।
फोटोग्राफी की बहुत सारे मोड इस फ़ोन में देखने को मिलती है जैसे :
Front: High Resolution, Dual View, Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie
Rear: High Resolution, Pano, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Astro, Pro, Snapshot, Food, Dual View, Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie
Memory and Storage:
Memory और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो Options उपलब्ध है 8GB / 12GB की RAM और 128GB / 256GB की स्टोरेज। 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB दोनों ही स्टोरेज का options मिलता है परन्तु 12GB RAM के साथ सिर्फ 256GB स्टोरेज का ही ऑप्शन मिलता है।
फ़ोन में LPDDR5X Type की RAM और UFS 3.1 Type की ROM देखने को मिलता है इसके अलावा RAM Capacity को 8GB तथा 12GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Size and Weight:
Vivo T3 Ultra फ़ोन की Dimensions में इसकी लम्बाई 16.416cm, चौड़ाई 7.493cm और मोटाई 0.758cm है तथा फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 192g है।
Charging and Battery:
फ़ोन में 5500mAh की दमदार Battery दिया गया है तथा ये फ़ोन 80W Charging Power साथ फ़ास्ट चार्जिंग को भी support करता है। इसके अलावा फ़ोन में Micro USB Port दिया गया है।
Price in India:
Vivo T3 Ultra फ़ोन को आप इसके Official Website या Flipkart से भी खरीद सकते है। अगर बात करें इस फ़ोन की Price की तो इसकी 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹31,999 है तथा 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹33,999 और इस फ़ोन की 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹35,999 है।
अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Realme के तरफ से Realme P1 Speed 5G, Nothing के तरफ से Nothing Phone 2A और Motorola के तरफ से Moto Edge 50 Fusion भी एक अच्छा ऑप्शन है, आप चाहते तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकतें है। अगर आपका बजट ₹15000 के अंदर है तो आपके लिए Motorola के तरफ से Moto Moto G45 भी एक अच्छा ऑप्शन है।