गरीबो के बजट में आया Vivo का धांसू 5G फ़ोन, मिलेगा 5000mAh की बैटरी, 6GB RAM, साथ में DSLR Quality का कैमरा – Gadget Info House

Vivo T3 Lite 5G

Key Specifications

vivo t3 lite 5g key specifications

Processor

MediaTek Dimensity 6300

Operating System

Funtouch OS 14 (Android 14)

Display

6.56inch -(1612X 720)

Front Camera

8MP

Rear Camera

50MP+2MP

RAM

4GB/6GB

Storage

128GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

अगर आपका बजट लगभग ₹11000 रुपया का है, और आपको चाहिए एक तगड़ा 5G स्मार्ट फ़ोन तो Vivo लेकर आया है Vivo T3 Lite 5G फ़ोन। ये फ़ोन बजट में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स प्रदान करती है जैसे Fingerprint Sensor, Sony Camera आदि।

ये फ़ोन दो Colour Options “Vibrant Green” और “Majestic Black” में उपलब्ध है साथ ही इसमें Funtouch OS 14 का Operating System देखने को मिलता है जो Android 14 पर आधारित है।

RAM और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो Options उपलब्ध है, इसके अलावा फ़ोन Composite plastic sheet Material से बना हुआ है, जिससे फ़ोन काफी मजबूत बन जाती है।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ, और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Vivo T3 Lite 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Vivo T3 Lite 5G Full Specifications

Processor

vivo t3 lite 5g processor

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है जिसकी Core Count 8 है, यानि ये एक Octa-core प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में 2 cores Arm Cortex-A76 है जिसकी Clock Speed 2.4 GHz है और 6 cores Arm Cortex-A55 है जिसकी Clock Speed 2.0 GHz है।

Display

vivo t3 lite 5g display

6.56 inches की LCD Display इस फ़ोन में दिया गया है। इस डिस्प्ले की Resolution 1612 × 720 है और Refresh Rate 90 Hz इसके अलावा इस डिस्प्ले की Pixel Density 269 PPI है।

Camera

vivo t3 lite 5g camera

फ़ोन में 50 MP + 2 MP की Dual Rear Camera दिया गया है। 50MP कैमरा की aperture f/1.8 तथा 2MP कैमरा की aperture f/2.4 है। फ़ोन के Rear में flash देखने को मिलता है लेकिन front में कोई flash नहीं दिया गया है।

Rear कैमरा में बहुत सारे फोटोग्राफी के mode भी दिए गए है जैसे Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Pano, Documents, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Live Photo आदि।

Selfie के लिए इस फ़ोन में 8 MP की Front /Selfie कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में भी फोटोग्राफी के काफी सारे mode दिया गया है जैसे Night, Portrait, Photo, Video, Live Photo आदि।

Memory and Storage

RAM और ROM के मामले में इस फ़ोन में दो Options उपलब्ध है 4GB + 128GB तथा 6GB + 128GB. दोनों ही Options में LPDDR4X Type के RAM तथा eMMC 5.1 Type के ROM देखने को मिलता है।

फ़ोन के RAM Capacity को 4GB और 6GB तक Expand किया जा सकता है साथ ही ROM Capacity को भी 1 TB तक Expand किया जा सकता है।

Size and Weight

Vivo T3 Lite 5G दो Colour Options में उपलब्ध है और दोनों Options में इसकी Dimensions में थोड़ा सा अंतर है। अगर इस फ़ोन की Vibrant Green Colour Option की बात करें तो इसकी लम्बाई 16.363 cm , चौड़ाई 7.558 cm , तथा मोटाई 0.853 cm देखने को मिलता है वही इस फ़ोन की Majestic Black Colour Option की लम्बाई 16.363 cm , चौड़ाई 7.558 cm , तथा मोटाई 0.839 cm देखने को मिलता है, यानि इस फ़ोन का Majestic Black Option इस फ़ोन के Vibrant Green Option के तुलना में थोड़ा सा पतला है।

Charging and Battery

vivo t3 lite 5g battery

बैटरी पॉवर की बात करें तो इस फ़ोन में 5000 mAh का Li-ion battery दिया गया है जो 15W का fast charging को Support करता है। इसके अलावा चार्जिंग के लिए USB Type – C port दिया गया है।

Price in India

Vivo के इस फ़ोन को Flipkart तथा Amazon दोनों ही Site से ख़रीदा जा सकता है। अगर इसकी Price की बात करें तो Flipkart में इस फ़ोन की 4GB + 128GB options की Price ₹10,499 है वही 6GB + 128GB option की Price ₹11,499 है।

इसी Price Range में Oppo के तरफ से Oppo K12x 5G और Realme के तरफ से Realme 12X 5G फ़ोन भी बेहतरीन फ़ोन है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा सा कम है तो Samsung के तरफ से Samsung Galaxy A14 एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Motorola के तरफ से Moto g64 या Realme के तरफ से Realme P1 Speed 5G भी एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top