Vivo T3 5G

Vivo T3 5G भारत में हो गया है लॉन्च सिर्फ ₹17999 में मिलेगा 50MP कैमरा के साथ फ़ास्ट चार्जिंग, तो जानिए क्या है इस फ़ोन की Full Specifications ?

Key Specifications

vivo t3 5g image

Processor

Mediatek Dimensity 7200

Operating System

Android 14

Display

6.67inch – 2400 × 1080

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP+2MP

RAM

8GB

Storage

128/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Vivo T3 5G भारत में लांच हो चूका है और इस फ़ोन को Flipkart से खरीद सकतें है, तो अगर आप भी एक नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ लें, क्यों की इस पोस्ट में हमने Vivo T3 5G फ़ोन के Full Specifications और Price को detail में बताया है।

इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7200 की Processor के साथ 50MP+2MP की दो Rear कैमरा दिया गया है, इसके अलावा अगर Front Camera की बात करें तो 16MP की Front Camera इस फ़ोन में हमे देखें को मिलता है।

Storage के मामले में इस फ़ोन की दो variant है 128GB और 256GB, दोनों ही Variant में 8GB की RAM दिया गया है। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और फ़ोन की Full Specifications, Price को details में जानते है।

Vivo T3 5G Full Specifications

Processor:

Vivo T3 5G Phone में हमे MediaTek Dimensity 7200 Processor देखने को मिलता है ये एक 5G Processor है और इस Processor में 8 Cores है, इससे हम Multi-Tasking बड़ी ही आसानी से कर सकते है। 4nm manufacturing Process से बना ये processor, performance के मामले में काफी दमदार है।

Display:

अगर बात करें इस फ़ोन की Display की तो फ़ोन में 16.94cm (6.67inch) Screen Size की AMOLED Display दिया गया है। इस display की Refresh Rate Up to 120Hz की है तथा Local Peak Brightness 1800 nits की है। ये एक FHD+ Display है जिसकी Screen Resolution 2400 x 1080 की है।

Camera:

अब जानते है इस फ़ोन की कैमरा के बारे में, तो Sony IMX882 Sensor के साथ इस फ़ोन में हमे जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है। फ़ोन के Rear में 50MP + 2MP की दो कैमरा का setup है, जिसमे main कैमरा जो की 50MP की है, इसमें Sony IMX882 Sensor का use किया गया है। इसके अलावा 2MP की Bokeh Camera भी दिया गया है।

अगर इस की Front कैमरा की बाते करें, तो इस फ़ोन में 16MP की front कैमरा दिया गया है जिसकी Aperture f/2.0 की है, तथा Rear flash भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है।

Storage/Memory:

RAM और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो Variant है, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB, दोनों ही Variant में 8GB का ही RAM दिया गया है लेकिन इस फ़ोन की RAM को Up to 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

Size & Weight:

फ़ोन दो Colour option में उपलब्ध है, Cosmic Blue और Crystal Flake, इन दोनों Variants के Dimensions में भी थोड़ी अंतर है। अगर Cosmic Blue की बात करें तो इसकी लम्बाई 163.17 cm, चौड़ाई 75.81 cm और मोटाई 7.83 cm है। वही अगर Crystal Flake की बात करें तो इसकी लम्बाई 163.17 cm, चौड़ाई 75.81 cm और मोटाई 7.95 cm है।

Battery & Charging:

Vivo T3 5G फ़ोन 5000mAh की दमदार Battery Capacity के साथ आता है, और साथ ही ये फ़ोन maximum 44 watts की power के साथ fast charging को भी support करता है।

Sensors:

नए Generation फ़ोन में जो भी जरुरत की Sensors होने चाहिए लगभग वो सारे Sensors इस फ़ोन में उपलब्ध है जैसे : Accelerometer Sensor, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope etc.

Price:

इस फ़ोन की Price इसकी 8GB RAM और 128GB Storage विकल्प का ₹19,999 है, लेकिन इसमें Bank Card Offer भी है जिसे Apply करने पर आपको ये फ़ोन सिर्फ ₹17,999 में भी मिल सकती है। इसके अलावा 8GB RAM और 256GB Storage वाला विकल्प का कीमत ₹21,999 है, और इसमें भी Bank Card Offer भी है जिसे Apply करने पर आपको ये फ़ोन सिर्फ ₹19,999 में भी मिल सकती है। आप इस फ़ोन को Flipkart के Official Website से खरीद सकते है।

Vivo T3 5G फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप Realme 11 Pro फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे Realme 11 Pro 5G फ़ोन के Specifications वाली पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top