Samsung Galaxy S24+ 5G
Key Specifications
iPhone के टक्कर में आया Samsung का नया S Series फ़ोन Samsung Galaxy S24+ 5G, इस फ़ोन का डिज़ाइन, Specs और कैमरा iPhone के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है। यह एक AI फ़ोन है जहाँ आपको कॉल के दौरान भाषा बदलने, अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में बदलने या अपनी फ़ोटो को आसानी से Edit करने जैसे AI फ़ीचर मिलते हैं।
इस फ़ोन में आपको Circle to Search का फीचर्स भी मिलता है, यानी आप फोटो में किसी भी चीज को Circle करके उसके बारे में गूगल सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन IP68 Dust and Water Resistance रेटिंग के साथ आता है जो फ़ोन को पानी के छींटो और धूल से Protect करती है। कंपनी इस फ़ोन में अगले 7 साल तक OS (Operating System) Upgrade देगी। इसका मतलब है कि Samsung Galaxy S24+ 5G अगले सात सालों तक पुराना नहीं होने वाला है।
Android 14 Operating System के साथ आने वाला यह फ़ोन चार Colour ऑप्शन Cobalt Violet, Amber Yellow, Onyx Black और Marble Gray में उपलब्ध है इसके अलावा यह फ़ोन Dual Sim टाइप के साथ OTG Compatible भी है। अगर Digital Zoom की बात करें तो इस फोन में Upto 30X Digital Zoom है, साथ ही इस फोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
तो अगर आप एक नया प्रीमियम फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जांयें और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Samsung Galaxy S24+ 5G फ़ोन के Full Specifications, फीचर्स , Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार से बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Samsung Galaxy S24+ 5G Full Specifications
Processor
इस फ़ोन में Exynos 2400 Processor दिया गया है जो 4nm LPP+ process से बना एक Deca Core Processor है, यानि इसमें Multitasking के लिए 10 cores है। जिसमे 1 core ARM Cortex-X4 है जिसे 3.2 GHz पर Clock किया गया है, 2 cores ARM Cortex-A720 है जिसे 2.9 GHz पर Clock किया गया है, 3 cores ARM Cortex-A720 है जिसे 2.6 GHz पर Clock किया गया है और 4 cores ARM Cortex-A520 जिसे 2.0 GHz पर Clock किया गया है। इसके अलावा Xclipse 940 Integrated GPU भी दिया गया है।
Display
फ़ोन में 6.7″ इंच Full Rectangle Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी Type Dynamic AMOLED 2X है। इस डिस्प्ले की Resolution 3120 x 1440 तथा Refresh Rate 120 Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले की Peak Brightness 2600 nits की है।
Camera
Samsung Galaxy S24+ 5G फ़ोन का कैमरा शानदार है। Rear में तीन कैमरा 50MP + 10MP + 12MP का Setup मिलता है जिसकी aperture F1.8 , F2.4 और F2.2 है। इसके अलावा Rear Main कैमरा में Auto Focus, OIS, Optical Zoom 3x, Optical quality Zoom 2x और Digital Zoom up to 30x जैसा शानदार कैमरा फीचर्स भी मिलता है।
बात करते है वीडियो रिकॉर्डिंग की, तो इस फ़ोन से UHD 8K वीडियो (7680 x 4320) @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है, इसके अलावा Slow Motion वीडियो FHD @240fps, UHD @120 fps, UHD 8K (7680 x 4320) @60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
अगर बात करें Front Camera की तो Front में 12MP का Selfie कैमरा दिया गया है जिसकी aperture F2.2 है।
Memory and Storage
अब बात करते है फ़ोन की Memory और Storage की, तो इसमें 12GB का RAM तथा 256GB और 512GB का UFS 4.0 Type के दो ROM ऑप्शन मिलता है।
Size and Weight
फ़ोन के Dimensions में इसकी लम्बाई 158.5mm, चौड़ाई 75.9mm और मोटाई 7.7mm की है। इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 196g की है।
Battery and Charging
इस फ़ोन में 4900mAh का दमदार बैटरी दिया गया है, जिसका Internet Usage Time Up to 27 घंटा, Video Playback Time Up to 31 घंटा तथा Audio Playback Time Up to 92 घंटा है। इसके अलावा USB 3.2 Gen 1 की Micro USB Port देखने को मिलता है साथ ही फ़ोन में Quick Charging का सपोर्ट भी है।
Price in India
Samsung Galaxy S24+ 5G फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart, Amazon जैसी वेबसाइट से भी ख़रीदा जा सकता है। Flipkart में इस फ़ोन की कीमत इसकी 12GB + 256GB ऑप्शन की ₹67,999 है वही 12GB + 512GB ऑप्शन की कीमत ₹1,04,999 है।
अगर आपका बजट ₹30000 रुपया के आप पास है तो आपके लिए Motorola के तरफ से Motorola Edge 50 Pro, Vivo के तरफ से Vivo T3 Ultra और Redmi के तरफ से Redmi Note 14 Pro 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आपका बजट ₹20000 के अंदर है तो Redmi के तरफ से Redmi Note 14 5G और Realme के तरफ से Realme Narzo 70 Turbo 5G एक बढ़िया फ़ोन हो सकता है।
इन सभी फोनो का विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है आप इन सभी पोस्टो को भी पढ़ सकते है और इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।