Redmi Note 14 pro 5G feature image

तगड़ा Specifications के साथ आया Redmi का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 8GB RAM, 256GB Storage के साथ Sony का कैमरा भी – Gadget Info House

Redmi Note 14 Pro 5G

Key Specifications

Redmi Note 14 pro 5G key specifications

Processor

MediaTek Dimensity 7300-Ultra

Operating System

Xiaomi Hyper OS (Android 14)

Display

6.67inch -2712 x 1220

Front Camera

20MP

Rear Camera

50MP+8MP+2MP

RAM

8GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5500mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Redmi का नया Note Series फ़ोन Redmi Note 14 Pro 5G अपने तगड़ा Specifications के साथ बेहतरीन फीचर्स से लोगों के बिच अपना पहचान बना चूका है। इस फ़ोन की Pro फीचर्स और Slim डिज़ाइन यूजर को काफी पसंद आ रहा है जिसके कारण फ़ोन लॉन्च होते ही इसका बिक्री जोरो शोरो से होने लगा है।

Xiaomi Hyper OS Operating System के साथ आने वाली इस फ़ोन में 3D Curved AMOLE डिस्प्ले दिया गया है जिसमे Corning Gorilla Glass Victus 2 की Protection भी देखने को मिलता है। फ़ोन का Back Panel PU leather और Plastic का है तथा ये फ़ोन IP68 Water एंड Dust Resistant रेटिंग के साथ आता है, जिससे फ़ोन को पानी के छीटों और धूल से प्रोटेक्शन मिलता है।

फ़ोन में IR blaster, In-display fingerprint sensor, Heart Rate Detection, Dolby ATMOS के साथ Dual Stereo speakers , 2 Mics, Dolby Vision जैसे बहुत सारे Useful फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा कंपनी इस फ़ोन में 3 साल तक Software upgrades और 4 साल तक Security updates भी देगी।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Redmi Note 14 Pro 5G के Full Specifications, Technical aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Redmi Note 14 Pro 5G Full Specifications

Processor

Redmi Note 14 pro 5G processor

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300-Ultra Processor दिया गया है जो 4nm Process से बना एक Octa-core Processor है। इसमें 4 Cores Arm Cortex-A78 है जिसकी Clock Speed 2.5GHz है तथा 4 Cores Arm Cortex-A55 है जिसकी Clock Speed 2.0GHz है। इसके अलावा फ़ोन में Arm Mali-G615 MC2 GPU भी देखने को मिलता है।

Display

Redmi Note 14 pro 5G display

Redmi Note 14 Pro 5G फ़ोन में 6.67″ इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसकी Resolution 2712 x 1220 और Pixel Density 446 PPI है। इसके अलावा डिस्प्ले में DCI-P3 की Support भी मिलता है जिससे सिनेमा, वीडियो आदि देखने का अनुभव काफी बेहतरीन हो जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले की Refresh rate 120Hz और Touch Sampling Rate Normal में 240Hz तथा Game में 480Hz तक हो सकता है। फ़ोन के डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है। अगर बात करें Brightness की तो इस फ़ोन की Typical brightness 500nits और Max Brightness 3000 nits है।

Camera

Redmi Note 14 pro 5G camera

फ़ोन के Rear में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा setup दिया गया है जिसमे 50MP Primary कैमरा, 8MP Ultrawide कैमरा और 2MP का Macro है। इसके अलाव Front में 20MP का Front / Selfie कैमरा भी देखने को मिलता है।

Primary कैमरा में Sony LYT-600 Sensor दिया गया है जो OIS के साथ आती है। इसके अलावा कैमरा फीचर्स में Photo Mode, 50MP Mode, Dynamic Shots, Ultrawide, Night Mode, Portrait Mode, AI Camera, Google Lens, AI Beautify, Pro Mode, Panorama, HDR, Dual Video जैसे Modes भी मिलता है।

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो Rear Camera से 4K वीडियो 24 fps और 30 fps पर, 1080p वीडियो 60 fps और 30 fps पर और 720p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा Front Camera से 1080p वीडियो 60 fps और 720p 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage

बात करते है Memory और Storage की तो फ़ोन में LPDDR4X Type की RAM और UFS 2.2 Type की ROM दिए गए है। यंहा 8GB का एक ही RAM ऑप्शन फ़ोन में उपलब्ध है और 128GB तथा 256GB का दो ROM ऑप्शन फ़ोन का उपलब्ध है। यानि किसी भी स्टोरेज ऑप्शन में 8GB का ही RAM मिलने वाला है।

Size and Weight

फ़ोन की Dimensions की बात करें तो, इसकी लम्बाई 162.33mm, चौड़ाई 74.42mm, और मोटाई 8.4mm की है। इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 190g की है।

Charging and Battery

Redmi Note 14 pro 5G battery

फ़ोन 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ आती है और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा USB OTG का सपोर्ट और Micro USB Port देखने को मिलता है।

Price in India

Redmi Note 14 Pro 5G फ़ोन को इसके Official Website और Flipkart, Amazon जैसे वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है। इसकी कीमत Flipkart में इसकी 8GB + 128GB ऑप्शन की ₹24,999 है वही इसकी 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹26,999 है।

इसी कीमत के आस पास Motorola के तरफ से Moto Edge 50 Fusion फ़ोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, आप इस फ़ोन को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Realme के तरफ से Realme Narzo 70 Turbo 5G और Realme P1 5G भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इन सभी फोनो का विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप इन पोस्टो को पढ़कर इन सभी फ़ोन के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top