Redmi Note 14 5G
Key Specifications
Redmi का नया बजट फ़ोन Redmi Note 14 5G लॉन्च हो चूका है। ये फ़ोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन और तगड़े फीचर्स से स्मार्टफोन बजार में तहलका मचा दिया है। इस फ़ोन में Corning Gorilla glass 5 की Protected मिलती है साथ ही ये IP64 Water एंड Dust Resistant रेटिंग के साथ आता है, जो हमारा फ़ोन को पानी के छीटों और धूल से सुरक्षित रहती है।
फ़ोन तीन Colour ऑप्शन में उपलब्ध है Titan Black, Mystique White और Phantom Purple, तीनो ही Colour देखने में काफी दमदार लगते है। इसके अलावा फ़ोन का Back material Plastic का है और इसमें Hybird Slot मिलते है, यानि आप दो SIM Card + MicroSD कार्ड भी एक साथ लगा सकते है।
कंपनी इस फ़ोन में 2 साल तक OS upgrade और 4 साल तक Security updates देगी इसके अलावा ये फ़ोन “Xiaomi HyperOS” Operating System के साथ आती है। फ़ोन में In-display Fingerprint Scanner, Dual Stereo Speaker, Dolby ATMOS, Dual Microphones, Headphone Jack जैसे useful फीचर्स भी दिया गया है।
तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाये और इस पोस्ट एक पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें। इस पोस्ट में हमने Redmi Note 14 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Redmi Note 14 5G Full Specifications
Processor
फ़ोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra Processor दिया गया है जो 6nm प्रोसेस से बना एक Octa-core processor है। इस Processor में 2 cores Cortex-A78 है जिसका Clock Speed 2.5GHz है और 6 cores Cortex-A55 है जिसकी Clock Speed 2.0GHz है। इसके अलावा फ़ोन में IMG BXM-8-256 GPU भी देखने को मिलता है।
Display
अब बात करते है डिस्प्ले की, तो फ़ोन में 6.67″ इंच की Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसकी Resolution 2400*1080 और Pixel Density 394ppi है। इसके अलावा डिस्प्ले की Refresh Rate 120Hz और Touch sampling rate 240Hz है तथा फ़ोन की Screen to Body Ratio 92.02% है। डिस्प्ले में HDR 10 और DCI-P3 की Support भी मिलता है तथा Corning Gorilla glass की Protected भी देखने को मिलता है।
Camera
फ़ोन का कैमरा काफी तगड़ा Specs के साथ दिया गया है। Rear में 50MP + 8MP + 2MP की तीन कैमरा का setup मिलता है, जिसमे Primary कैमरा 50MP, Macro कैमरा 2MP तथा Ultrawide कैमरा 8MP की है। Primary कैमरा में Sony LYT-600 का Sensor use किया गया है और इसमें OIS (optical image stabilization) + EIS (electronic image stabilization) का सपोर्ट भी मिलता है।
अगर बात करें Front / Selfie Camera की, तो इस फ़ोन में 20MP का Front / Selfie Camera भी दिया गया है जिसकी Aperture F2.2 और Sensor Size 1/4″ है। Rear और Front दोनों ही कैमरा में Max Resolution 1080P है और Max FPS 30fps है।
Memory and Storage
इस फ़ोन में RAM और ROM का दो ऑप्शन मिलता है जिसमे 6GB / 8GB का RAM और 128GB / 256GB का ROM शामिल है। इसके अलावा फ़ोन की RAM Type LPDDR4x और ROM Type UFS2.2 है।
6GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB ROM तथा 8GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB और 256GB दोनों ही स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Size and Weight
ये फ़ोन काफी Slim है और इसकी इन हैंड फील काफी बेहतरीन है। Dimensions में फ़ोन की लम्बाई 162.4mm, चौड़ाई 75.7mm और मोटाई 7.99mm की है। इसके अलावा फ़ोन का वजन लगभग 190g का है।
Charging and Battery
अब बात करते है फ़ोन के Battery की, तो फ़ोन में 5110mAh की दमदम बैटरी दिया गया है साथ ही ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा USB Type C Port फ़ोन में देखने को मिलता है।
Price in India
Redmi Note 14 5G फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart जैसी वेबसाइट से ख़रीदा सकते है। वैसे इस फ़ोन की कीमत Flipkart में इसकी 6GB + 128GB ऑप्शन की ₹18,999 है तथा 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹20,989 और 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹21,999 है। जब आप फ़ोन खरीदने जाओ तो एक बार बैंक कार्ड ऑफर जरूर जाँच लें ताकि आपको और डिस्काउंट मिल सके।
इसी कीमत के आस पास Realme के तरफ से Realme P2 Pro 5G फ़ोन भी एक अच्छा फ़ोन है, आप चाहे तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो POCO के तरफ से POCO C75 5G और Motorola के तरफ से Moto G35 5G भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Motorola के तरफ से Motorola Edge 50 Pro और Vivo के तरफ से Vivo T3 Ultra एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है। इन सभी फोनो के बारे में बिस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप इन्हे भी पढ़कर इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।