आज हम Xiaomi की रतफ से एक शानदार फ़ोन Redmi Note 13 Pro Plus 5G के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में हम इस फ़ोन के Price & Specifications को details में जानेंगे। अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने का मन बना रहे है तो एक बार इस फ़ोन के बारे में भी जान लें, की ये फ़ोन आपके लिए सही है या नहीं। इस फ़ोन में In-screen fingerprint sensor के साथ AI Face Unlock भी दिया गया है और ये फ़ोन MIUI 14 Operating System के साथ आता है। तो चलिए इस Post में इस फ़ोन के सारे Specifications detail में जानते है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G Full Specifications
Colour Options:
तो सबसे पहले इस फ़ोन की Colour Options के बारे में जान लेते है, तो ये फ़ोन हमे तीन Colour Options में मिलता है, Midnight Black, Moonlight White और Aurora Purple
Processor:
किसी भी फ़ोन के लिए उसकी प्रोसेसर उस फ़ोन की ब्रेन होती है, ऐसे में Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G में हमे MediaTek Dimensity 7200-Ultra की प्रोसेसर देखने को मिलता है। ये प्रोसेसर 4nm process technology पर बना हुआ है और ये एक Octa-core processor, जो up to 2.8GHz Clock speed पर काम करती है। इसके अलावा इस फ़ोन में हमे Mali-G610 की GPU देखने को मिलता हैं।
Storage & RAM:
Redmi Note 13 Pro Plus 5G में Storage & RAM दो options में आता है, 8+256GB और 12+512GB। इस फ़ोन में हमे LPDDR5 की RAM देखने को मिलता है वही अगर Storage की बात करें तो इस फ़ोन में UFS3.1 की ROM यानि Storage देखने को मिलता है।
Dimensions:
Redmi Note 13 Pro Plus 5G फ़ोन की लम्बाई लगभग 161.4mm (6.35 Inch.) की है , अगर इसकी चौड़ाई की बात करें तो ये लगभग 74.2mm (2.92 Inch) की है, वही अगर इस फ़ोन की मोटाई की बात करें तो ये लगभग 8.9mm (0.35 Inch) की है। इस फ़ोन की वजन लगभग 204.5g की है।
Display:
इस फोन में हमे 6.67″ CrystalRes AMOLED display मिलता है जिसकी Refresh rate: Up to 120Hz है, वही अगर brightness की बाते करें तो Max 1800nits की brightness मिलती है और Resolution: 2712×1220 px है, इस फ़ोन में Pixel Density 446PPI की है।
Camera:
सबसे पहले हम बात करते है इस फ़ोन की Rear Camera की। तो Rear में हमे triple camera setup देखने को मिलता है, यानि Rear में तीन Camera दिया गया है। Primary Camera 200MP की है, वही 8MP ultra-wide camera दिया गया है और 2MP macro camera इस फ़ोन में हमे देखने को मिलता है।
अब जानते है Front Camera के बारे में, तो इस फ़ोन में Front Camera 16MP की मिलती है। इस Camera से हम 30fps और 60fps से 1080p में Video Recording कर सकते है। वही अगर 720p में Video Recording करें तो सिर्फ 30fps ही Recording किया जा सकता है।
Battery & Charging:
आज के समय में लगभग सारे काम हम फ़ोन से ही करते है, ऐसे में फ़ोन की बैटरी अच्छा होना काफी जरुरी हो जाता है। तो इस फ़ोन में हमे 5000mAh battery मिलती है जिससे हम अपने फ़ोन तो देर तक use कर सकते है।
अब 5000mAh की Battery को Super Fast चार्ज करने के लिए इस फ़ोन के साथ 120W charger भी मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन में USB-C Type की Charging Port मिलता है।
Price:
जब मैं इस post को लिख रहा हूँ तब इस फ़ोन की Price 12GB RAM, 512GB Storage वाला Variant का Amazon पर 35,469 है। अगर आप Realme फ़ोन के फैन है तो आप इसी price के आस पास Realme 12 Pro 5G लें सकते है।