Redmi 13C 5G
Key Specifications
Redmi का प्रीमियम डिज़ाइन फ़ोन Redmi 13C 5G लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक तरफ इस फ़ोन का प्रीमियम डिज़ाइन और दूसरी तरफ फ़ोन का कम कीमत होना, इस फ़ोन के Selling का एक बहुत बड़ा कारण है। इतने कम कीमत में इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन और IP52 Splash and Dust Resistant रेटिंग भी देखने को मिलता है।
तीन Colour Options Starlight Black, Startrail Green और Startrail Silver में आने वाली इस फ़ोन में Side fingerprint sensor और Al face unlock जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन Dual SIM + microSD, दोनों सपोर्ट करता है और 3.5mm headphone jack भी फ़ोन में देखने को मिलता है।
Redmi 13C 5G फ़ोन में MIUI 14 जो Android 13 पर आधारित है Operating System दिया गया है साथ ही Virtual proximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer, Electronic compass आदि जरुरी Sensors भी इस फ़ोन में मिलते है।
तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Redmi 13C 5G फ़ोन के Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Redmi 13C 5G Full Specifications
Processor
फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G Processor दिया गया है। ये एक Octa-core प्रोसेसर है, जिसमे 2 cores Arm Cortex-A76 तथा 6 cores Arm Cortex-A55 है। Arm Cortex-A76 का Clock Speed up to 2.2GHz तथा Arm Cortex-A55 का Clock Speed up to 2.0GHz है। इसके अलावा फ़ोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU भी दिया गया है।
Display
इस फ़ोन में 6.74″ इंच की Dot Drop डिस्प्ले दिया गया है जिसकी Resolution 1600 * 720 और Pixel Density 260ppi है। इसके अलावा फ़ोन की typical brightness 450 nits, High Brightness Mode (HBM) 600 nits है और Refresh rate Up to 90Hz की है।
Camera
फ़ोन के Rear और Front दोनों ही जगह में कैमरा दिया गया है। जंहा Rear में 50MP AI main camera है वही 5MP Front Camera इस फ़ोन में दिया गया है। Rear Camera में FilmCamera, HDR Mode, Night Mode जैसी कैमरा फीचर्स मिलता है वही filmCamera , AI Portrait Mode, HDR Palm Shutter, Voice Shutter, Soft-light Ring जैसी कैमरा फीचर्स इस फ़ोन के Front कैमरा में देखने को मिलता है।
फ़ोन के Rear कैमरा से Full HD (1920 x 1080) video @ 30fps और HD video (1280 x 720) @ 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वही इस फ़ोन के Front Camera से Full HD (1920 x 1080) video @ 30fps और HD video (1280 x 720) @ 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
Storage और RAM के मामले में इस फ़ोन की तीन Options है। 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X Type की RAM Options और 128GB / 256GB UFS 2.2 Type की स्टोरेज Options मिलता है।
4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का Option में फ़ोन उपलब्ध है।
Size and Weight
अब बात करते है फ़ोन की Dimensions की तो इस फ़ोन का Size और Weight (वजन) काफी बढ़िया है। इसकी लम्बाई (Height) 168mm, चौड़ाई (Width) 78mm और मोटाई (Thickness) 8.09mm है इसके अलावा फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 192g की है।
Charging and Battery
फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। ये बैटरी 18W fast चार्जिंग को Supports करता है तथा फ़ोन में बैटरी चार्जिंग के लिए USB Type-C मिलता है।
Price in India
Redmi 13C 5G फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart और Amazon जैसी साइट भी ख़रीदा जा सकता है। Flipkart में इस फ़ोन की 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹9,499 है वही इसकी 6GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹9,781 और 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹14,900 है।
लगभग इसी प्राइस रेंज में Infinix के तरफ से Infinix Note 40X 5G फ़ोन भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है आप चाहे तो इस फ़ोन को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Vivo के तरफ से Vivo T3x 5G और Realme के तरफ से Realme P1 Speed 5G फ़ोन भी बढ़िया फ़ोन है। इन सभी फोनो के बारे में बिस्तृत पोस्ट हमारे साइट में उपलब्ध है, आप चाहे तो इन पोस्टो को भी पढ़कर इनके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।