Realme P2 Pro 5G feature image

शानदार Design में लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 12GB RAM, 512GB Storage साथ में Sony का कैमरा – Gadget Info House

Realme P2 Pro 5G

Key Specifications

Realme P2 Pro 5G key specifications

Processor

Snapdragon® 7s Gen 2

Operating System

realme UI 5.0 (Android 14)

Display

6.7 Inch -2412 * 1080

Front Camera

32MP

Rear Camera

50MP+8MP

RAM

8GB/12GB

Storage

128GB/256GB/512GB

Battery

5200mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Realme ने लॉन्च किया अपना नया Performance Series फ़ोन Realme P2 Pro 5G, इस फ़ोन के यूनिक फीचर्स और शानदार डिज़ाइन लोगों को काफी पसंद आ रही है। Realme UI 5.0 जो की Android 14 पर आधारित है इस फ़ोन में देखने को मिलता है, साथ ही इस फ़ोन में Stainless Steel Vapor Cooling System है जो CPU Core के Temperature को कम करता है जिससे फ़ोन की Performance ओर बेहतर हो जाती है।

ये फ़ोन दो Colour Options में उपलब्ध है Parrot Green और Eagle Grey, साथ ही फ़ोन में In-display fingerprint scanner, Air Gestures जैसी Useful फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा ये फ़ोन IP65 dust and water resistant रेटिंग के साथ आता है।

आगर आपको Game खेलना पसंद है तो ये फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है क्यों की इस फ़ोन में हमे मिलता है GT Mode और इस Mode से Gaming exprience काफी smooth हो जाती है। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Realme P2 Pro 5G फ़ोन के Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Realme P2 Pro 5G Full Specifications

Processor:

Realme P2 Pro 5G Processor

फ़ोन में Snapdragon® 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर 4nm Manufaturing Process से बना एक Octa-core प्रोसेसर है जिसकी Clock Speed Up to 2.4Ghz है। इसके अलावा फ़ोन में Adreno 710 की GPU भी देखने को मिलता है।

Display:

Realme P2 Pro 5G display

फ़ोन में 6.7 inche की OLED Curved Display दिया गया है। ये एक FHD+ डिस्प्ले है जिसकी Resolution: 2412 * 1080 है इसके अलावा Screen ratio 93%, Refresh rate up to 120Hz और Touch sampling rate 240Hz की है। अगर बात करें डिस्प्ले की Brightness की तो typical brightness 600nits, global maximum 1200nits, local peak brightness 2000nits और manual maximum 600nits है।

Camera:

Realme P2 Pro 5G camera

Realme P2 Pro 5G फ़ोन में 50MP + 8MP की Dual Rear कैमरा और 32MP की Front / Selfie कैमरा दिया गया है।

Rear कैमरा में 50MP की Sony LYT-600 OIS Camera है जिसकी Sensor size 1/1.95”, Aperture f/1.88 और Resolution 6144×8192 है। इसके अलावा rear में 8MP Ultra-Wide Camera भी है जिसकी Aperture f/2.2 है।

Rear कैमरा से 4K वीडियो @ 30fps, 1080P वीडियो @ 60fps / 30fps और 720P वीडियो @ 60fps / 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा 720P @ 120fps / 240fps और 1080P @ 120fps पर Slow Motion वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

फ़ोन में 32MP Sony Selfie Camera भी है जिसकी Aperture f/2.45 है। अगर बात करें Front कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग की तो 1080P @ 30fps, 720P @ 30fps, और 4K @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage:

Realme P2 Pro 5G फ़ोन में Up to 12GB+512GB का Maximum RAM और Storage का ऑप्शन मिलता है। RAM की दो Options 8GB तथा 12GB और ROM (Storage) का तीन Options 128G, 256GB तथा 512GB उपलब्ध है। 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB तथा 512GB का स्टोरेज मिलता है।

Size and Weight:

अब बात करते है Realme P2 Pro 5G फ़ोन की Size और Weight की तो इस फ़ोन की लम्बाई (Length) 16.134 cm, चौड़ाई (Width) 7.391 cm और मोटाई (Depth) 0.821cm की है इसके अलावा फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 180g की है।

Charging and Battery:

Realme P2 Pro 5G battery

इस फ़ोन में 5200mAh का दमदार Battery देखने को मिलता है साथ ही फ़ोन 80W की Superfast चार्जिंग को भी Support करता है। इसके अलावा अगर Port की बात करें तो इस फ़ोन में USB Type-C Port दिया गया है।

Price in India:

Realme के इस फ़ोन को इसके Official website या Flipkart जैसी शॉपिंग साइट से भी ख़रीदा जा सकता है। अगर Realme P2 Pro 5G फ़ोन की Price की बात करें तो इस फ़ोन की प्राइस Flipkart में इसकी 8GB + 128GB ऑप्शन की ₹21,999 है वही इसकी 12GB + 256GB की कीमत ₹24,999 और 12GB + 512GB ऑप्शन की कीमत ₹27,999 है।

इससे थोड़ा सा ज्यादा Price में Vivo के तरफ से Vivo T3 Ultra फ़ोन भी आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Motorola के तरफ से Moto G85 5G और Moto Edge 50 Fusion भी एक अच्छा options हो सकता है। अगर आपका बजट ₹15000 के अंदर है तो Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G और Oppo के तरफ से Oppo K12x 5G फोन भी बेहतरीन फ़ोन है। इन सभी फोनो का detailed पोस्ट हमारे साइट में उपलब्ध है, तो आप ये सभी पोस्ट को पढ़कर इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top