Realme P1 Speed 5G
Key Specifications
Realme के तरफ से Fastest 5G स्मार्ट फ़ोन Realme P1 Speed 5G, ये फ़ोन बाजार में लोगों को काफी पसंद आ रहा है और Selling भी काफी जोरो से हो रही है, क्यों की ये एक Fastest 5G फ़ोन होने के बाबजूद बजट में आती है, साथ ही इस फ़ोन में मिलती है बहुत सारे ऐसे फीचर्स जो सिर्फ प्रीमियम फोनो में ही देखने को मिलता है।
दो Colour options “Textured Titanium” और “Brushed Blue” के साथ आने वाली Realme P1 Speed 5G फ़ोन में upto 12GB की RAM और 256GB तक की storage का Options मिलता है। इस फ़ोन में realme UI 5.0 देखने को मिलता है जो Android 14 पर आधारित है।
तो अगर आप एक नया फोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रोक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें। इस पोस्ट में हमने Realme P1 Speed 5G फ़ोन के Full Specifications, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है जिससे आपको पूरा और सठिक जानकारी मिल सकें।
Realme P1 Speed 5G Full Specifications
Processor
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर 4nm manufacturing process से बना हुआ Octa-core प्रोसेसर है जिसकी Clock Speed Up to 2.5GHz की है। इसके अलावा Arm® Mali-G615 की GPU भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है।
Display
फ़ोन में 16.94cm (6.67inch) की AMOLED Esports Display दिया गया है। इस डिस्प्ले की Refresh Rate Up to 120Hz है और Touch Sampling Rate 180Hz है। अगर बात करें डिस्प्ले की Resolution की तो ये एक Full HD+ डिस्प्ले है और इसकी Resolution 1080 x 2400 है। Screen-to-body Ratio 92.65% है।
Camera
Realme के इस फ़ोन में Dual Rear Camera दिया गया है, जिसमे Main Camera 50MP की है और Portrait Camera 2MP की है। फ़ोन के Rear कैमरा में बहुत सारे Photography Functions है जैसे :Photo Mode、Video Mode、Night Mode、Professional Mode、Portrait Mode、HighDefinition Mode、Street Mode、Panoramic view、Slow Motion、Tilt-shift、Time-lapse、Long Exposure Photo、Super Text、Movie Mode、Dual-view Video,Google Lens आदि।
Video Recording:
Rear कैमरा से 4K वीडियो @30fps पर, Full HD (1080P) वीडियो @60fps/30fps पर तथा HD (720P) वीडियो @60fps/30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। अगर आप Slow motion वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो इस फ़ोन से Slow motion 1080P@120fps और 720P@240fps/120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा ओर भी बहुत सारे mode में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है जिसे निचे लिखा गया है।
- Film Mode 1080P@30fps
- Time-lapse 1080P@30fps
- Multi-view video1080P@30fps
इस फ़ोन में 16MP की Selfie Camera / Front Camera दिया गया है। इस कैमरा से Photo Mode, Video Mode, Portrait Mode, Night Mode, Panoramic view, Time-lapse, Dual-view Video जैसी Photography किया जा सकता है। इसके अलावा 1080P/720P @30fps पर video recording भी किया जा सकता है।
Memory and Storage
Realme P1 Speed 5G फ़ोन में LPDDR4X Type की RAM की दो Options 8GB/12GB है तथा UFS 3.1 Type की ROM (Storage) की भी दो Options 128GB/256GB है। अगर फ़ोन की Storage & RAM की Maximum Option की बारे करें तो 12GB + 256GB है।
Size and Weight
Size & Weight में इस फ़ोन की लम्बाई (Length) 161.7mm, चौड़ाई (Width) 74.7mm और मोटाई (Depth) 7.6mm है इसके अलावा फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 185g है।
Charging and Battery
इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जो 45W Fast Charge को भी Support करता है। फ़ोन में Charging के लिए USB Type-C Port दिया गया है।
Price in India
Realme के इस फ़ोन को Amazon और Flipkart दोनों ही site से ख़रीदा जा सकता है। Flipkart में इस फ़ोन की 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹17,999 है वही इस फ़ोन की 12GB + 256GB Option की कीमत ₹20,999 है। जब आप फ़ोन खरीदने जाओ तो एक बार Offer / Discount जरूर जाँच लें, ताकि Bank Card Offer के कारण फ़ोन और कम कीमत पर मिले।
लगभग इस कीमत के आस पास Motorola के तरफ से Moto g64 5G फ़ोन भी आता है और ये फ़ोन भी काफी बेहतरीन फ़ोन है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप Motorola के तरफ से Moto Edge 50 Fusion या फिर Nothing के तरफ से Nothing Phone 2A को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Oppo के तरफ से Oppo K12x 5G फ़ोन भी आपके लिए एक बेहतर फ़ोन हो सकती है।