Realme p1 5g

Realme लाया कम कीमत में धांसू फ़ोन ! इस फ़ोन में मिलेगा Premium Phones जैसा फीचर्स। जानिए, क्या है इस फ़ोन की Full Specifications और Price in India.

Realme P1 5G

Key Specifications

realme p1 5g key specifications

Processor

Dimensity 7050

Operating System

Android 14

Display

6.67inch -(2400 X 1080)

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP + 2MP

RAM

6GB/8GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Realme P1 5G, जिसका Launch Date In India 15th April 2024 है, कम कीमत में दे रही है प्रीमियम फ़ोन जैसा फीचर्स। इस पोस्ट में आप जानेंगे Realme P1 5G फ़ोन के Full Specifications और Price के बारे में।

अगर आप एक नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है और आपको चाहिए प्रीमियम फ़ोन जैसा फीचर्स वो भी बजट फ़ोन के दाम में तो आपके लिये Realme P1 5G एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता है। ये फ़ोन दो Colour वेरिएंट में उपलब्ध है Phoenix Red और Peacock Green, साथ ही RAM और ROM के मामले में इस फ़ोन की तीन वैरिएंट उपलब्ध है 6GB + 128GB , 8GB + 128GB और 8GB +256GB, इसके अलावा Dimensity 7050 5G Chipset के साथ इस फ़ोन की Processing Speed काफी बेहतरीन हो जाती है।

तो चलिये इस पोस्ट में Realme P1 5G फ़ोन के बारे में details में जानकारी लेते है ताकि आप एक नया फ़ोन खरीदने से पहले सही फ़ोन चुन सकें।

Realme P1 5G Full Specifications

Processor

realme p1 5g processor

Realme P1 5G फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 5G का Processor/Chipset दिया गया है जो की एक Octa Core Processor है। इस Processor में दो Core A78 है जिसे @2.6 GHz पर क्लॉक किया गया है, इसके अलावा 6 Core A55 है जिसे @2.0 GHz पर क्लॉक किया गया है। ये Processor 6nm Fabrication Process से बना है, इसके अलावा Mali-G68 MC4 की GPU इस फ़ोन के देखने को मिलती है जिससे आप बड़े ही मज़े से Game खेलने का आनंद ले सकते है।

Memory & Storage

ये फ़ोन 6GB और 8GB की RAM वाली दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस फ़ोन में upto 8GB तक Dynamic RAM बनाया जा सकता है, ये Dynamic RAM एक Virtual Memory होगी, इसके अलावा ये फ़ोन ROM के मामले में भी 2 वैरिएंट में उपलब्ध है 128GB और 256GB.

Display

realme p1 5g display

120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED Display इस फ़ोन में दिया गया है। Realme के इस फ़ोन की Display Size 6.67 Inch (16.94 cm) है। ये एक FHD+ डिस्प्ले है जिसकी रेसोलुशन 2400*1080 है। Screen-to-body Ratio 92.65% है साथ ही Color Depth 16.7 Million Colors की है। इस फ़ोन में 0.68mm secondary tempered high-strength protective glass भी दिया गया है।

Camera

realme p1 5g camera

50MP AI Camera के साथ इस फ़ोन में फोटोग्राफी काफी बेहतरीन हो जाती है। अगर इस फ़ोन की कैमरा की बात करें तो Rear Camera इस फ़ोन में 50MP + 2MP की दिया गया है। 50MP की Primary Camera है जिसकी, Focal Length: 27mm, FOV: 77°, Aperture: f/1.8, Lens: 5P है। इसके अलावा 2MP B&W Camera है जिसकी, Focal Length: 22mm, FOV: 88.8°, Aperture: f/2.4, Lens: 3P है।

इस फ़ोन में 16MP की Front Camera यानि Selfie Camera मिलती है जिसकी FOV 82.6°, Aperture: f/2.45, Lens 5P है। Selfie Camera में Photography के बहुत सारे Functions है जैसे Night Mode, Video, Photo Mode, Portrait Mode, Panoramic view आदि।

Size & Weight

188g वजन (Weight) वाली Realme P1 5G फ़ोन की लम्बाई (Length) 162.95mm, चौड़ाई (Width) 75.45mm, और मोटाई (Depth) 7.97mm है।

Charging & Battery

realme p1 5g charging and battery

5000mAh Massive Battery (typical) दिया गया है जिसे USB Type-C Port से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही ये फ़ोन 45W fast चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Price in India

Realme P1 5G फ़ोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है और तीनो वैरिएंट की Price (कीमत) अलग-अलग है। इस फ़ोन की 6GB RAM और 128GB ROM वाला वैरिएंट की Price Flipkart में ₹14,999 है, वही अगर इस फ़ोन की 8GB + 128GB वाला वेरिएंट की प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस ₹15,999 है तथा इस फ़ोन की 8GB + 256GB वाला वैरिएंट की प्राइस ₹18,999 है।

Realme P1 5G फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद आप Samsung Galaxy F55 5G फ़ोन और Realme P1 Pro 5G के बारे में भी जानकारी ले सकते है, जिसकी Full Specification की पोस्ट पहले से ही हमारे site में उपलब्ध है, ताकि आप अपने बजट के हिसाब से एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top