Realme Narzo 70 Turbo 5G Feature Image

कम कीमत में Realme ने लाया धाकड़ 5G फ़ोन ! मिलेगा 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज साथ में DSLR Quality का कैमरा भी – Gadget Info House

Realme Narzo 70 Turbo 5G

Key Specifications

Realme Narzo 70 Turbo 5G key specifications

Processor

MediaTek Dimensity 7300

Operating System

realme UI 5.0 (Android 14)

Display

6.67inch -(2400 X 1080)

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP+2MP

RAM

6GB/8GB/12GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Realme लेकर आया है कम कीमत में धाकड़ 5G फ़ोन ” Realme Narzo 70 Turbo 5G “। इस फ़ोन में Realme ने जो भी फीचर्स दिये है वो सारे फीचर्स लगभग ₹20,000 या उससे ऊपर वाले फोनो में ही देखने को मिलता है, जिसके कारण बजार में इस फ़ोन का Demand और Sales काफी ज्यादा बढ़ गया है।

तीन Colour Options Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple में आने वाली इस फ़ोन में realme UI 5.0 Operating System दिया गया है, जो Android 14 पर आधारित एक OS है। इसके अलावा इस फ़ोन में 2 Nano Card Slots मिलता है जिसमे 1 SIM+1 SIM या 1 SD Card लगा सकते है।

ये फ़ोन IP65 Water and Dust Resistance रेटिंग के साथ आता है जिससे फ़ोन को धूल और पानी के छींटों से Protection मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में Vapor Cooling System भी दिया गया है, जो फ़ोन को ठंडा रखता है जिससे फ़ोन को घंटो तक बेहतर Performance के साथ उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन LAG-FREE MOBILE GAMING Certified by German है, यानि इस फ़ोन में Gaming Exprience काफी बेहतर होने वाली है, साथ ही फ़ोन में AI Eye Protection, Rainwater Smart Touch, In-display Fingerprint Sensor आदि जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए है।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है, तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Realme Narzo 70 Turbo 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार से बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Realme Narzo 70 Turbo Full Phone Specifications

Processor

Realme Narzo 70 Turbo 5G processor

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G Chipset दिया गया है, जो 4nm Process से बना एक Octa-core Processor है। इस प्रोसेसर में High-end performance के लिए चार cores Arm Cortex-A78 मिलता है और energy-efficient jobs के लिए भी चार cores Arm Cortex-A55 मिलता है। इसके अलावा Arm® Mali-G615 की GPU भी दिया गया है।

Display

Realme Narzo 70 Turbo 5G display

Realme Narzo 70 Turbo में 6.67inch की OLED Esports Display दिया गया है। ये एक FHD+ डिस्प्ले है जिसकी Resolution 1080*2400 है। इस डिस्प्ले की Brightness 600nits है तथा peak brightness 2000nits है, यानि डे लाइट में भी डिस्प्ले अच्छे से दिखाई देगी। इसके अलावा डिस्प्ले की Refresh Rate Up to 120Hz और Touch Sampling Rate 180Hz है। फ़ोन की Screen-to-body Ratio 92.65% है।

Camera

Realme Narzo 70 Turbo 5G camera

इस फ़ोन के Rear में 50MP AI Camera और 2MP Portrait कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन के Front में 16MP का Selfie Camera भी मिलता है। Rear कैमरा में बहुत सारे फोटोग्राफी के functions दिया गया है जैसे: Photo Mode, Video Mode, Night Mode, Professional Mode, Portrait Mode, HighDefinition Mode, Street Mode, Panoramic view, Slow Motion, Tilt-shift, Time-lapse, Long Exposure Photo, Super Text, Movie Mode, Dual-view Video, Google Lens आदि।

इस फ़ोन से 4K वीडियो @30fps पर, 1080P वीडियो @60fps/30fps पर और 720P वीडियो @60fps/30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा Slow motion वीडियो भी 1080P@120fps और 720P@240fps/120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Front कैमरा भी फीचर्स के मामले में कम नहीं है, इसमें भी फोटोग्राफी के बहुत सारे Functions मिलता है जैसे: Photo Mode, Video Mode, Portrait Mode, Night Mode, Panoramic view, Time-lapse, Dual-view Video आदि। इसके अलावा Front कैमरा से 1080P और 720P वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage

अब बात करते है फ़ोन में Memory और Storage कितना मिलता है, तो इस फ़ोन में Memory और Storage का Maximum Option 12GB RAM और 256GB ROM का है। RAM में तीन Options है 6GB, 8GB, 12GB तथा ROM में दो Options है 128GB और 256GB की। इस फ़ोन की RAM Type LPDDR4X और ROM Type UFS 3.1 है।

Size and Weight

Size और Weight के मामले में फ़ोन काफी बढ़िया है। इसकी लम्बाई (Length) 161.7mm, चौड़ाई (Width) 74.7mm और मोटाई (Thickness) लगभग 7.6mm की है। इसके अलावा फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 185g है।

Charging and Battery

Realme Narzo 70 Turbo 5G battery

ये फ़ोन 45W Fast चार्जिंग साथ आती है और 5000mAh की दमदार बैटरी इसमें दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में USB Type-C Port मिलता है।

Price in India

Realme Narzo 70 Turbo फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart जैसे साइट से भी ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की कीमत इसकी 6GB + 128GB वैरिएंट की ₹16,999 है और 8GB + 128GB की ₹17,999 तथा 12GB + 256GB की कीमत ₹20,999 है। फ़ोन खरीदने से पहले बैंक कार्ड ऑफर भी जरूर जाँच लें ताकि आपको फ़ोन ओर सस्ता मिले।

लगभग इसी कीमत के आस पास Realme के ही तरफ से Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G फ़ोन भी आता है और ये फ़ोन भी काफी बढ़िया फ़ोन है, आप इन्हे भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Motorola के तरफ से Moto Edge 50 Fusion एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है और अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G एक अच्छा फ़ोन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top