Key Specification
Realme NARZO 70 Pro 5G: शुरुआत करते है इस फ़ोन की lunch date से, तो Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन की lunch date 19th March 2024 है, ये फ़ोन अपने शानदार Design और बेहतरीन Performance के साथ साथ बजट में भी आती है। इस पोस्ट में आगे हम इस फ़ोन के price और Full phone specifications के बारे में भी जानेंगे।
Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में 50MP+8MP+2MP की ट्रिपल rear कैमरा का setup देखने को मिलता है, साथ ही इस फ़ोन में 6.67inch की FHD+ Display दिया गया है, जिसकी Screen Resulation 2400*1080 है। Realme Narzo 70 Pro में In-display Fingerprint Sensor दिया गया है, इसके कारण इस फ़ोन की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है।
ये फोन हमे दो Storage Variant में मिलती है 128GB / 256GB , दोनों ही Variant में RAM 8GB की ही देखने को मिलती है। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और Realme Narzo 70 Pro 5G की Full Specifications और इस फोन की Price (कीमत) के बारे में जानते है।
Table of Contents
Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications
Processor:
Realme Narzo 70 Pro 5G में हमे MediaTek Dimensity 7050 Processor देखने को मिलता है जो एक 5G और Octa-core Processor है। 6nm manufacturing Process से बना ये processor, performance के मामले में काफी दमदार है।
Display:
अगर बात करें इस फ़ोन की Display की तो इसमें 16.94cm (6.67inch) Screen Size की Ultra Smooth AMOLED Display दिया गया है। इस display की Refresh Rate: Up to 120Hz की है तथा Screen-to-body Ratio: 92.65% है। इसके अलावा ये एक FHD+ Display है जिसकी Screen Resolution 2400*1080 की है।
Camera:
फ़ोन में Sony IMX890 की Camera दिया गया है। इस फ़ोन के Rear में हमे 50MP+8MP+2MP की triple कैमरा का setup देखने को मिलता है।
इस फ़ोन की Main Camera 50MP की है, वही 8MP की Ultra-wide Camera और 2MP की Macro Camera दिया गया है। अगर इस फ़ोन की Selfie Camera की बात करें तो इसमें हमे 16MP की Front Camera देखने को मिलता है।
Storage/Memory:
RAM और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो Variant है, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB, दोनों ही Variant में 8GB का ही RAM दिया गया है लेकिन इस फ़ोन की RAM को Up to 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Size & Weight:
Realme Narzo 70 Pro 5G की Size & Weight की बात करें तो इस फ़ोन की Length (लम्बाई) 162.95mm, Width (चौड़ाई) 75.45mm और Depth (मोटाई) 7.97mm की है। इसके अलावा इस फ़ोन की weight (वजन) 195g की है।
Battery & Charging:
Battery किसी भी फ़ोन का एक अहम् हिस्सा होता है और Realme Narzo 70 Pro 5G में 5000mAh की Battery Capacity दिया गया है। इस फ़ोन में Type-C Port देखने को मिलता है, इसके अलावा फ़ोन 67W SUPERVOOC Charge techonolgy के साथ आता है, यानि हम फ़ोन को तुरंत चार्ज कर सकते है।
Sensors:
आज के टाइम एक फ़ोन में जो भी जरुरी sensor होने चाहिए लगभग वो सारे Sensors Realme Narzo 70 Pro 5G में दिया गया है, जैसे: Magnetic Induction Sensor / Light Sensor / Proximity Sensor /Gyro-meter / Acceleration Sensor/ In-display Fingerprint Sensor
Price:
इस फ़ोन की Price इसका 8GB RAM और 128GB Storage वाला विकल्प की ₹19,999 है, और 8GB RAM और 256GB Storage का ₹21,999 है। आप इस फ़ोन को Flipkart के Official Website से भी खरीद सकते है।
Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप Realme 11 Pro फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे Realme 11 Pro 5G फ़ोन के Specifications वाली पोस्ट को भी पढ़ सकते है।