Realme 12 Pro 5g

Realme का तगड़ा 5G फ़ोन, 50MP Sony का Camera के साथ 8GB RAM और 256GB Storage, Realme 12 Pro 5G जानिए क्या है इसकी Specification ?

अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस ब्लॉग पोस्ट के एक बार जरूर पढ़ लें। आज हम आपके लिए लेकर आयें है Realme का एक बहुत ही शानदार फ़ोन Realme 12 Pro 5G, इस फ़ोन में Realme UI 5.0 है और Android 14 Operating System के साथ आता है। ये फ़ोन हमे दो variant में मिलता है 8GB + 128GB और 8GB + 256GB। Realme 12 Pro एक 5G फ़ोन है, इस फ़ोन के Full Specification को जानने के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़े।

Realme 12 Pro 5g Specifications

Processor:

realme-12-pro-processor

Realme 12 Pro 5g Mobile बहुत ही तगड़ा Specification के साथ आता है। सबसे पहले हम बात करते है Processor की, तो ये फ़ोन Snapdragon® 6 Gen 1 Processor के साथ आता है, जो 4nm fabrication process से बना हुआ है, इसके अलावा ये एक Octa-core Processor है जिसे 2.2Ghz पर Clock किया गया है।

Memory & Storage

Realme 12 Pro 5g के Specifications में अब हम बात करते है इसकी Memory & Storage के बारे में। तो जैसे की मैंने पोस्ट के शुरु में ही बोला था की ये फ़ोन दो Variant में आता है 8GB + 128GB और 8GB + 256GB, यानि दोनों ही Variant में हमे RAM Same देखने को मिलता है, लेकिन Storage बदल जाता है 128GB और 256GB में। इसके अलावा इस फ़ोन में हम RAM को बढ़ा भी सकते है up to 16GB तक।

Display:

अगर हम बात करें Realme 12 Pro 5G Phone की Display की, तो इसमें हमे FHD+ Display मिलती है, जिसकी Screen Size 17.02cm यानि 6.7 inch है, इस फ़ोन की Screen Resolution 2412 x 1080px है तथा Screen-to-body Ratio 93% है। अगर हम Refresh Rate की बात करें, तो इस फ़ोन में हमे Up to 120Hz Refresh Rate देखने को मिलता है और Up to 240Hz Touch Sampling Rate देखने को मिलता है।

Charging & Battery:

realme-12-pro-battery

Batteryकिसी भी फ़ोन की एक अहम हिस्सा होती है, अगर किसी फ़ोन की battery अच्छी नहीं है तो वो फ़ोन एक तरह से बेकार ही होती है क्यों की उस फ़ोन में हम अपने काम को देर तक कर ही नहीं सकते। लेकिन अगर हम Realme 12 Pro 5G Mobile की Charging & Battery की बात करें तो इस फ़ोन में हमे 5000mAh की Battery मिलता है, इसका मतलब हम अपने फ़ोन को देर तक चला सकते है।

इस फ़ोन में हमे Charging के लिए USB Type-C Port मिलता है, इसके साथ 67W के Fast Charger भी मिलता है, जिससे हम इस फ़ोन को कुछ ही मिनटों में पूरा चार्ज कर सकतें है।

Camera:

आज की समय में फ़ोन सिर्फ बात करने की लिए ही नहीं होती बल्कि फ़ोन से हम Video Shooting और Photo Click भी करते है। आज बहुत सारे YouTuber अपने फ़ोन से ही Videos Shoot करते है और अपने YouTube Channel चलते है, तो ऐसे में हमारे लिए एक अच्छा Camera वाला फ़ोन होना जरुरत हो जाता है।

Realme 12 Pro 5G Phone में हमे Rear में Triple Camera Setup देखने को मिलता है, जिसमे 50MP की Primary Camera, 8MP Ultra-Wide Camera और 32MP की Telephoto Portrait Camera मिलता है। Front में 16MP Selfie Camera मिलता है। इस फ़ोन की Camera में Sony IMX709 sensor का use किया गया है।

Size & Weight:

Realme 12 Pro 5G Phone की Size और Weight की बात करें तो इस फ़ोन की लम्बाई 161.47mm चौड़ाई 74.02mm और इसकी मोटाई 8.75mm है।

Sensors:

इस फ़ोन में हमे बहुत सरे Sensor भी मिलती है जैसे Geomagnetic sensor, proximity sensor, light sensor, acceleration sensor, gyroscope, in-display fingerprint sensor आदि।

आप इस फ़ोन को Flipkart से खरीद सकते है। जब में ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब इस फ़ोन की कीमत Rs.25999 और Rs.26999 के आसपास है। Realme 12 Pro 5G Price रेंज में आपको Oppo Reno 11 5G Phone भी मिलता है, अगर आप Oppo की इस फ़ोन के बारे में जानकारी चाहते है, तो आप हमारे Oppo Reno 11 5G के Specification को detail में पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top