Realme 11 Pro 5G

Realme 11 Pro 5G एक धमाका फ़ोन। जानिए क्या है इस फोन की Specifications और Price ?

Realme 11 Pro 5G: Smart Phone की दुनिया में Realme 11 Pro 5G एक धमाका फ़ोन है। इस फ़ोन में हमे 120Hz Curved Vision Display के साथ 100MP की Camera मिलती है, जिससे Realme 11 Pro से खींची गयी Images की quality काफी बेहतर हो जाती है।

ये फ़ोन हमे दो Variant में मिलता है जिसमे RAM 8GB और 12GB की दो options में उपलब्ध है इसके साथ ROM यानि Storage भी 128GB और 256GB के दो Options में उपलब्ध है। ये फ़ोन Android 13 और Realme UI 4.0 के साथ आता है।

तो आइए इस पोस्ट में हम Realme 11 Pro 5G फ़ोन के बारे में detail में जानते है, ताकि आप ये समझ सको की Realme 11 Pro Mobile आपके लिए सही फ़ोन है या नहीं ?

Realme 11 Pro Specifications

Design:

किसी भी फ़ोन की design उस फ़ोन की first impression होती है। लोग तभी किसी फ़ोन के बारे में जानकारी लेते है जब उस फ़ोन की डिज़ाइन attractive होती है। तो Realme 11 Pro हमे तीन colour options में मिलती है, जो है Sunrise Beige, Oasis Green, Astral Black। इसके अलावा ये फ़ोन हमे Premium Vegan Leather Design में देखने को मिलता है जिससे इस फ़ोन की look and feel में चार चाँद लग जाता है।

Processor:

जैसे की हम सभी को पता है, किसी भी फ़ोन का प्रोसेसर उस फ़ोन का ब्रेन होता है, तो ऐसे में Realme 11 Pro 5G में हमे Dimensity 7050 5G Chipset देखने को मिलती है। ये 6nm manufacturing process से बना हुआ processor है, जो एक Octa-core processor है।

Memory & Storage:

Realme 11 Pro 5G Mobile, 8GB और 12GB RAM वाली दो Variant में मिलती है। इसमें 8GB RAM वाली variant के साथ 128GB और 256GB storage वाली Option उपलब्ध है लेकिन 12GB RAM वाली variant के साथ 256GB Storage ही मिलता है।

Camera:

अगर बात करें Realme 11 Pro की Camera की तो इस फ़ोन के Rear में 100MP की Primary Camera देखने को मिलता है। जिससे Realme 11 Pro से खिंची गयी Images की quality बहतर देखने को मिलती है, इसके अलावा 2MP Portrait Camera भी इस फ़ोन के Rear में देखने को मिलता है। Realme 11 Pro Mobile में 16MP Selfie Camera दिया गया है यानि 16MP की Front Camera हमे देखने को मिलता है।

इस फ़ोन में बहुत सारे Photography Functions और Video Recording Functions दिया गया है, जिसे आप निचे दिए गए टेबल में देख सकते है।

Display:

Realme 11 Pro 5G फ़ोन में 120Hz Curved Vision Display मिलता है। इस display की size 17.02cm (6.7inch) है और Resolution 2412*1080 (FHD+) है, इसके अलावा फ़ोन के Display की Refresh Rate Up to 120Hz देखने को मिलता है। इस फ़ोन के Display के बारे में और भी Details निचे table में दिया गया है।

Size & Weight:

Realme 11 Pro के Sunrise Beige Colour और Oasis Green Colour variant के Size और Weight एक जैसे है, लेकिन Astral Black Colour variant में Size और Weight अलग देखने को मिलता है।

Sunrise Beige Colour और Oasis Green Colour variant में लगभग Length (लम्बाई): 161.6mm , Width(चौड़ाई): 73.9mm, Depth (मोटाई): 8.7mm और Weight 191 gram देखने को मिलता है ।

वही अगर Astral Black Colour variant की बात करें तो इस variant में लगभग Length (लम्बाई): 161.6mm, Width (चौड़ाई): 73.9mm, Depth (मोटाई): 8.2mm और Weight (वजन): 185g देखने को मिलता है।

Charging & Battery:

Realme 11 Pro की Battery की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की battery दिया गया है। ये फ़ोन 67W SUPERVOOC Charge technology के साथ आता है। इसके अलावा इस फ़ोन में USB Type-C Port दिया गया है।

Price:

अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको लगता है की ये फ़ोन आपके लिए सही है तो आप Realme 11 Pro Flipkart से खरीद सकते है। जब में इस पोस्ट को लिख रहा हूँ तब Realme 11 Pro 5G की Price flipkart में रुपया 23999 से रुपया 29999 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top