POCO M7 Pro 5G
Key Specifications
POCO का नया M Series फ़ोन POCO M7 Pro 5G का Sale 20 दिसंबर 2024 से Flipkart में शुरू हो चूका है। इस Sale में आपको भारी डिस्काउंट के साथ-साथ कम बजट में ही POCO का ये धाकड़ 5G फ़ोन मिलने वाला है। यह फोन शानदार Slim डिज़ाइन और प्रीमियम लुक के साथ तगड़े फीचर्स से भरे हुए है। तो चलिए इस पोस्ट में हम POCO के M Series फ़ोन POCO M7 Pro 5G के बारे में सारी बातें विस्तार से जानते है।
यह फ़ोन तीन Colour ऑप्शन Lavender Frost, Lunar Dust और Olive Twilight के साथ आता है साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 5 की Protection भी मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में फोटोग्राफी और Image processing के लिए In-sensor Zoom और Super Resolution जैसा टेक्नोलॉजी भी दिया गया है, जिसकी मदद से हम काफी अच्छे फोटो खींच सकते है।
फ़ोन IP64 Dust and Water Resistant रेटिंग के साथ आता है जो फ़ोन को पानी के छीटों और धूल से Protect करती है। इसके अलावा In-Display Fingerprint, Infrared Blaster जैसी Useful फीचर्स भी इसमें मिलते है।
Xiaomi HyperOS (Based on Android 14) Operating System के साथ आने वाले इस फ़ोन में कई सारे धांसू AI फीचर्स दिए गए है जैसे: AI Magic Eraser Pro, AI Sky Replacement, 300% Volume Boost आदि। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने जा रहे है तो थोड़ा रुकिए और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने POCO M7 Pro 5G के Full Specifications, Technical Aspects, Features, Price आदि के बारे में विस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
POCO M7 Pro 5G Full Specifications
Processor
शुरुवात करते है फ़ोन की Performance से तो इसमें Mediatek Dimensity 7025 Ultra Processor दिया गया है, जो 6nm Process से बना एक Octa-core processor है। इसमें 2 Cores Arm Cortex-A78 है जिसकी Clock Speed 2.5GHz है और 6 Cores Arm Cortex-A55 है जिसकी Clock Speed 2GHz है। इसके अलावा IMG BXM-8-256 GPU भी इसमें दिया गया है।
Display
फ़ोन में 6.67″ इंच का Full HD+ AMOLED Flat Display दिया गया है जिसकी Resolution 2400 x 1080 Pixels है साथ ही इसमें Dolby Vision और HDR10+ की सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा डिस्प्लै का refresh rate 120Hz , Touch Sample Rate 2160Hz तथा 2100 Nits की Peak Brightness भी देखने को मिलता है।
Camera
कैमरा के मामले में फ़ोन काफी जबरदस्त है, इसके Rear में 50MP + 2MP की dual कैमरा setup दिया गया है तथा 20MP का Front Camera भी देखने मिलता है। 50MP Main Camera में Sony LYT 600 का Sensor दिया गया है जिसकी Aperture f/1.5 है। साथ ही यह कैमरा OIS, EIS को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा फीचर्स में Photo Mode, 50MP Mode, Dynamic Shots, Motion Tracking Focus, Ultrawide, Night Mode, Documents Mode, Portrait Mode, AI Camera, Teleprompter, Google Lens, AI Beautify, Pro Mode, Panorama, HDR जैसे तगड़े modes मिलते है। इसके अलावा Rear Main Camera से 1080p Video @30fps, 720p Video @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। Front Camera से 1080p Video @30fps, 720p Video @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
Memory और Storage के मामले में फ़ोन की दो ऑप्शन उपलब्ध है 6GB / 8GB RAM तथा 128GB / 256GB ROM (स्टोरेज), दोनों ऑप्शन के कीमत में लगभग ₹2,000 रुपया का अंतर है। 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है वही 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Size and Weight
फोन का डिज़ाइन काफी पतला है और अगर इसके Dimensions की बात करें तो इसकी लंबाई 162.4mm, चौड़ाई 75.7mm और मोटाई सिर्फ 7.99mm है। इसके अलावा इसका वजन लगभग 190g है।
Battery and Charging
फ़ोन 5110 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और इसमें 45W Fast Charging का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा USB Type C Port इसमें दिया गया है।
Price in India
20 दिसंबर 2024 को 12PM से POCO M7 Pro 5G फ़ोन का Sale Flipkart में शुरू होने वाला है, तो फ़ोन खरीदने से पहले बैंक ऑफर जरूर जाँच लें, क्यों की Sale के दौरान बहुत बारे ऑफर और डिस्काउंट भी होते है जिससे आप फ़ोन को ओर सस्ते दाम में खरीद सकते है।
इस फ़ोन की कीमत इसकी 6GB + 128GB ऑप्शन की ₹14,999 है वही इसकी 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹16,999 है। इसी कीमत के आस पास Motorola के तरफ से Moto G45 5G और Moto G64 5G तथा Vivo के तरफ से Vivo T3x 5G भी शानदार फ़ोन है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Redmi के तरफ से Redmi Note 14 5G और Redmi Note 14 Pro 5G भी बढ़िया फ़ोन हो सकता है। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो POCO के तरफ से POCO C75 5G और Motorola के तरफ से Moto G35 5G एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।
इन सभी फोनो का विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप चाहे तो इन पोस्टो को भी पढ़ सकते है और इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।