poco c65 5g feature image

गरीबो के बजट में आया POCO का धाकड़ 5G फ़ोन, कीमत सिर्फ ₹7,499 इसमें मिलेगा 8GB RAM, 256GB Storage साथ में DSLR जैसा कैमरा – Gadget Info House

POCO C65 5G

Key Specifications

poco c65 5g key specifications

Processor

MediaTek Helio G85 processor

Operating System

MIUI 14 (Android 13)

Display

6.74 inch -1600×720

Front Camera

8MP

Rear Camera

50MP+2MP

RAM

4GB/6GB/8GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

अगर आप एक नया फ़ोन खरीदना चाहते है और आपका बजट लगभग ₹10,000 रुपया का है, तो POCO लेकर आया है बजट में धाकड़ 5G फ़ोन POCO C65 5G । इस फ़ोन में 8GB तक का RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, साथ ही ओर भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो सिर्फ महंगे फोनो में ही मिलता है।

ये फ़ोन तीन Colour Options में आता है Black, Blue तथा Purple, तीनो ही Colour देखने में काफी प्रीमियम लगता है , साथ ही MIUI 14 जो की Android 13 पर आधारित Operating System है, इस फ़ोन में दिया गया है। इसके अलावा Corning® Gorilla® Glass का Protection और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फ़ोन में Side fingerprint sensor, AI face unlock, Multifunctional NFC जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलता है और Dual SIM के साथ microSD Card भी support करता है। तो नया फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने POCO C65 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार में लिखा है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

POCO C65 5G Full Specifications

Processor

poco c65 5g processor

फ़ोन में MediaTek Helio G85 processor प्रोसेसर दिया गया है। ये 12nm manufacturing process से बना एक octa-core प्रोसेसर है जिसमे Arm Cortex-A75 @ 2.0GHz और Arm Cortex-A55 @ 1.8GHz मिलता है। इसके अलावा फ़ोन में Arm Mali-G52 MC2 GPU भी देखने को मिलता है।

Display

poco c65 5g display

इस फोन में 6.74″ इंच का Dot Drop डिस्प्ले दिया गया है, जिसका Resolution 1600×720 pixels और pixel density 260 ppi है। फ़ोन में Brightness 450 nits और maximum brightness 600 nits की है। Refresh rate Up to 90Hz है इसके अलावा Corning® Gorilla® Glass की प्रोटेक्शन भी फ़ोन के डिस्प्ले में दिया गया है।

Camera

poco c65 5g camera

फ़ोन में 50MP + 2MP की दो Rear कैमरा का setup दिया गया है। 50MP की कैमरा main कैमरा है, जिसकी लेंस 5P और Aperture f/1.8 है। इस अलावा 2MP macro कैमरा है जिसकी Aperture f/2.4 है। Rear कैमरा में Film Camera, HDR mode, Night mode, Portrait mode, 50MP mode तथा Time-lapse जैसे कैमरा Mode दिया गया है साथ ही Rear कैमरा से HD (720P) और FHD (1080P) @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

अगर बात करें Front Camera की तो फ़ोन में 8MP front कैमरा दिया गया है जिसमे भी Film Filter, HDR mode, Soft-light ring, Portrait mode, Time-lapse जैसे कैमरा Mode दिया गया है। इसके अलावा Front कैमरा से भी HD (720P) और FHD (1080P) @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage

फ़ोन तीन RAM Options और दो ROM Options में उपलब्ध है। 4GB / 6GB / 8GB की तीन RAM Options और 128GB / 256GB की दो ROM Options इस फ़ोन की है। फ़ोन की RAM Type LPDDR4X और ROM Type eMMC 5.1 है साथ ही ये फ़ोन 1TB तक ROM expansion सपोर्ट करता है।

Size and Weight

फ़ोन की Dimensions में इसकी लम्बाई (Height) 168mm चौड़ाई (Width) 78mm और मोटाई (Thickness) 8.09mm है साथ ही इसकी वजन (Weight) लगभग 192g की है।

Charging and Battery

poco c65 5g battery

इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है साथ ही फ़ोन 18W की Fast चार्जिंग को भी Support करता है। इसके अलावा फ़ोन में USB Type-C Port देखने को मिलता है।

Price in India

POCO C65 5G फ़ोन को Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की कीमत इसकी 4GB + 128GB Option की Flipkart में ₹7,499 है वही इसकी 6GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹9,499 और 8GB + 256GB की कीमत ₹10,999 है।

लगभग इसी कीमत के आस पास Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G तथा POCO के तरफ से Poco M6 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन फ़ोन है आप इसे भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकतें है। अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो Oppo के तरफ से Oppo K12x 5G और Infinix के तरफ से Infinix Note 40X 5G फ़ोन भी बेहतरीन फोन है। इन सभी फोनो के बारे में बिस्तृत पोस्ट हमारे साइट में उपलब्ध है आप चाहे तो इन पोस्ट को पढ़कर इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top