Poco c55

जल्दी खरीदें (Limited Period Offer) सिर्फ ₹6499 में मिलेगा 6GB RAM और 128GB Storage के साथ 50MP AI Dual कैमरा। जानिए इस फ़ोन के Full Specifications और Offers के बारे में।

Key Specifications

poco-c55-image

Processor

MediaTek Helio G85

Operating System

Android 12, MIUI 13

Display

6.71″ HD+

Front Camera

5MP

Rear Camera

50MP Dual Camera

RAM

4GB/6GB

Storage

64GB/128GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

POCO C55: क्या आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है? और आपका बजट सिर्फ ₹7000 का है, तो आपके लिए POCO C55 एक अच्छा option हो सकता है। ये फ़ोन RAM और Storage के मामले में दो Variants में उपलब्ध है 4GB / 6GB के RAM और 64GB / 128GB के Storage, दोनों ही Variants में 50MP की Dual कैमरा दिया गया है।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 6.71″ की बड़ा HD+ Display के साथ Finger Print Sensor भी दिया गया है। इसके अलावा और भी बहुत सारे Features इस Budget फ़ोन में हमे देखने को मिलता है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और POCO C55 फ़ोन के Full Specifications को details में जानते है।

POCO C55 Full Specifications

Processor:

MediaTek Helio G85 की प्रोसेसर इस फ़ोन में दिया गया है, जो 12nm Manufacturing Process से बना हुआ है और जिसे Upto 2.0GHz Clock किया गया है। इसके अलावा Arm Mali-G52 MC2 की GPU इस फ़ोन में साथ देखने को मिलता है, और इसे 1GHz पर Clock किया गया है।

Display:

6.71” की HD+ Display POCO C55 फ़ोन में दिया गया है जिसकी Screen Resolution 720 x 1600 pixels की है। इसके अलावा 120Hz Touch Sampling Rate और 60Hz की Refresh rate इस Display में देखने को मिलता है।

Camera:

जैसे की हम सभी को पता है की आज के डेट में फ़ोन का कैमरा सबसे ज्यादा important है, तो POCO C55 में 50MP AI Dual Camera मिलता है। इस 50MP की Rear कैमरा में बहुत सारे Photography features दिये गये है जैसे : Time-Lapse , Night Mode , Portrait Mode , HDR , Movie Frame , Voice Shutter , Google Lens , Video etc.।

इस फ़ोन के Rear Camera से 1080@30fps और 720p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 5MP की Front कैमरा भी दिया गया है।

Memory और Storage:

POCO C55 RAM और Storage के मामले में दो वैरिएंट में उपलब्ध है, 4GB+64GB और 6GB+128GB, इसमें पहले वैरिएंट में 4GB की RAM और 64GB की Storage मिलती है वही इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB की RAM और 128GB की Storage मिलती है।

Size & Weight:

इस फ़ोन की लम्बाई (Height) 168.76 mm , चौड़ाई (Width) 76.41 mm और मोटाई (Thickness) 8.77 mm की है। इसके अलाव इस फ़ोन की वजन (Weight) 192g है और ये फ़ोन IP 52 Splash Proof भी है।

Battery:

5000mAh (typ) की Lithium-ion polymer की बैटरी इस फ़ोन में देखने को मिलता है जो 10W Charging के साथ आता है। इस फ़ोन में Micro USB Charging Port मिलता है।

Sensors:

Sensors एक Smartphone यूजर experience को और बेहतर बनती है और बहुत सारे functionalities को पूर्ने करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। POCO C55 फ़ोन में भी बहुत सारे Sensors लगा हुआ है जैसे: Light sensor(SW) , Rear Fingerprint sensor , Proximity Sensor (SW) और Accelerometer Sensor है।

Price:

POCO C55 की कीमत (Price), Amazon पर ₹13999 है लेकिन अभी इस फ़ोन में 54% डिस्काउंट चल रहा है जिससे इस फ़ोन को अभी Amazon से सिर्फ ₹6499 में ख़रीदा जा सकता है।

POCO C55 फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप Xiaomi 14 फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे Xiaomi 14 Full Specification वाली पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top