Oppo K12x 5G
Key Specifications
Oppo लेकर आया है एक शानदार फ़ोन वो भी सिर्फ ₹12,999 में! Oppo के इस फ़ोन का मॉडल Oppo K12x 5G है, ये फ़ोन दो Colour Options में उपलब्ध है Midnight Violet और Breeze Blue, साथ ही इस फ़ोन में Fingerprint और Facial Recognition जैसी प्रीमियम फीचर्स भी मिलेगी।
अगर आपका बजट ₹12,999 के आस पास है और आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।
इस पोस्ट में हमने Oppo K12x 5G फ़ोन के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है, ताकि आपको फ़ोन के बारे में पूरी और सठिक जानकारी मिल सकें और आप फ़ोन खरीदने के लिए सही निर्णय ले सकें।
Oppo K12x 5G Full Specifications
Processor
Oppo के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 की प्रोसेसर दिया गया है ये एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे 2 cores Arm Cortex-A76 है और 6 cores Arm Cortex-A55 है। इसके अलावा इस फ़ोन में ARM Mali-G57 की GPU भी देखने को मिलता है।
Display
इस फ़ोन में 16.94cm की HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसकी Screen Ratio 89.90% है। डिस्प्ले की Resolution 1604 × 720 है और इस डिस्प्ले की Maximum Refresh Rate 120Hz है, इसके अलावा डिस्प्ले की Maximum Touch Sampling Rate भी 120Hz है। इस डिस्प्ले की Pixel Density 264PPI है और डिस्प्ले की Panel LCD है।
Camera
फ़ोन में Dual Rear कैमरा दिया गया है जिसमे Main camera 32MP की है और Portrait camera 2MP की है। अगर Front कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP की front कैमरा भी दिया गया है।
इस फ़ोन के कैमरा में काफी सारे Shooting Mode दिये गए है जैसे:
Rear: Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Hi-Res, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-View Video, Sticker, and Text Scanner
Front: Video, Photo, Portrait, Night, Pano, Time-Lapse, Dual-View Video, and Sticker
इसके अलावा Rear कैमरा से 1080P@60fps/30fps, 720P@30fps में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और Front कैमरा से 1080P/720P@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
अगर इस फ़ोन की RAM और ROM Capacities की बात करें तो फ़ोन में 6GB + 128GB और 8GB + 256GB की RAM + ROM की बिकल्प उपलब्ध है। इस फ़ोन में LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits की RAM Type है और UFS 2.2 की ROM Type है।
Size and Weight
इस फ़ोन की लम्बाई (Height) लगभग 165.7mm, चौड़ाई (Width) लगभग 76mm और मोटाई (Thickness) लगभग 7.7mm की है, साथ ही इस फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 186g है।
Charging and Battery
Oppo के इस फ़ोन में 5100mAh की बैटरी दिया गया है साथ ही ये फ़ोन 45W की Fast Charge भी support करता है। फ़ोन में USB Type – C port दिया गया है।
Price in India
इस फ़ोन की कीमत E-commerce वेबसाइट Flipkart में इसकी 6GB + 128GB वाला ऑप्शन की ₹12,999 है वही इसकी 8GB + 256GB वाला ऑप्शन की कीमत ₹15,999 है।
लगभग इसी कीमत में Motorola के तरफ से Moto g64 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन बिकल्प है, आप चाहे तो इस फ़ोन को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा काम है तो आपके लिए POCO के तरफ से POCO M6 5G फ़ोन भी एक बेहतर फ़ोन हो सकती है। इन सभी फोनो के बारे में detailed पोस्ट हमारे site में उपलब्ध है आप इन पोस्टो को भी पढ़ सकते है और एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकते है।