OnePlus Nord CE4

OnePlus की इस फ़ोन ने Oppo और Vivo की हालत कर दिया है ख़राब ! 50MP + 8MP Dual Sony का कैमरा, 5500mAh की Battery , 100W Ultra Fast Charging के साथ मिल रहा है Offer भी। जल्दी करें !

Key Specifications

OnePlus nord CE4 Image

Processor

Snapdragon® 7 Gen 3

Operating System

OxygenOS 14.0 based on Android™ 14

Display

6.7 inches – 2412×1080

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP+8MP

RAM

8GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5500mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, और आपको चाहिए अच्छा ब्रांड के साथ साथ Performance भी, तो आपके लिए OnePlus Nord CE4 एक Best Phone हो सकता है।

इस फ़ोन में Qualcomm® Snapdragon™ 7 Gen 3 की Processor दिया गया है, 5,500mAh की Battery, 120Hz AMOLED Display with Aqua Touch, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 50MP Sony Camera के साथ ये फ़ोन फोटो खींचना या वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी एक बेहतर फ़ोन बन जाती है।

OnePlus Nord CE4 एक 5G फ़ोन है, ये फ़ोन दो Colour Options में उपलब्ध है, Dark Chrome और Celadon Marble। इस फ़ोन की Operating System OxygenOS 14.0 है जो Android™ 14 पर आधारित है।

इस फ़ोन में बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो एक महंगे फ़ोन में हम देखने को मिलता है। तो अगर आप एक नया फ़ोन लेने वाले है तो एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन चुन सकें। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और OnePlus Nord CE4 के Full Specifications को details में जानते है।

OnePlus Nord CE4 Full Specifications

Processor:

OnePlus Nord CE4 में Snapdragon® 7 Gen 3 की Processor दिया गया है। ये एक Octa core Processor है, जो 64bit Architecture पर बना है तथा इसकी Clock Speed Up to 2.63 GHz है। ये 4nm fabrication process से बना हुआ Processor है। इसके अलावा Adreno™ 720 की GPU इस फोन में देखने को मिलता है।

Display:

अगर इस फ़ोन की Display की बात करें तो इसमें 6.7 inches (17.02cm) की AMOLED Display दिया गया है। ये एक FHD+ Display है जिसकी Resolution 2412×1080 है तथा 394ppi की pixel density है। Screen-to-body Ratio 93.40% है। इस Display की Refresh Rate Up to 120Hz की है और Touch Response Rate Up to 240Hz की है।

Camera:

OnePlus Nord CE4 Camera

OnePlus Nord CE4 में Dual Rear कैमरा दिया गया है जिसमे 50MP की Main Camera है और 8MP की Ultra-wide Camera है। इस फ़ोन के Main Camera में Sony LYT600 Sensor का उपयोग किया गया है तथा Ultra-wide Camera में Sony IMX355 Sensor का उपयोग किया गया है, इसके अलावा इस फ़ोन में दो rear LED Flash भी देखने को मिलता है। अगर इस फ़ोन की Front Camera की बात करें तो 16MP की Front कैमरा इस फ़ोन में दिया गया है।

Memory and Storage:

RAM और ROM (Storage) के मामले में OnePlus Nord CE4 की दो वैरिएंट है 8GB+128GB और 8GB+256GB, दोनों ही वैरिएंट में RAM बराबर ही मिलता है परन्तु स्टोरेज बदल जाती है। इस फ़ोन में 8GB की LPDDR4X RAM दिया गया है इसे 3 expansion options में बढ़ाया जा सकता है 8GB + 4GB/6GB/8GB।

OnePlus Nord CE4 फ़ोन में 128GB / 256GB की UFS3.1 की ROM दिया गया है, जिसे Up to 1TB Micro SD से बढ़ाया जा सकता है।

Size & Weight:

इस फ़ोन की लम्बाई (Height) 16.25cm की है, चौड़ाई (Width) 7.53 cm की है तथा मोटाई (Thickness) 0.84cm की है। इसके अलावा इस फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 186g की है।

Battery:

OnePlus Nord CE4 Battery

बैटरी के मामले में OnePlus Nord CE4 काफी दमदार है। Dual-cell बैटरी इस फ़ोन में दिया गया है जिसमे प्रत्येक Cell 2,750 mAh की है यानि कुल मिलकर इस फ़ोन में 5,500 mAh की बैटरी देखने को मिलता है। ये फ़ोन 100W SUPERVOOC Charge के साथ आती है।

Sensors:

Sensors के मामले में भी ये फ़ोन काफी आगे है। इस फ़ोन में Proximity Sensor, Gyroscope, Accelerometer, Electronic compass, In-display optical sensor, Gravity sensor, Pedometer दिया गया है।

Price:

जिस वक्त मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब Flipkart में इस फ़ोन की कीमत (Price) ₹24999 इस फ़ोन की 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की है, वही अगर इस फ़ोन की 8GB + 256GB वाला वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹26999 है। इसके अलावा Bank Card पर भी Offer दिया जाता है जिससे आप और भी Discount इस फ़ोन में प्राप्त कर सकते है।

OnePlus Nord CE4 फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप OPPO Reno 10 Pro फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे OPPO Reno 10 Pro फ़ोन के Full Specification वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top