Nothing Phone 2A Feature Image

Nothing के इस फ़ोन ने मचा दिया है तहलका। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ DSLR Quality का कैमरा ! जानिए क्या है इस फ़ोन की Full Specifications और Price

Nothing Phone 2A

Key Specifications

Nothing Phone 2a key specs

Processor

MediaTek Dimensity 7200 Pro

Operating System

Nothing OS 2.5 Powered by Android 14

Display

6.67inch -1084 x 2412

Front Camera

32MP

Rear Camera

50MP + 50MP

RAM

8GB/12GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Nothing के तरफ से Nothing Phone 2A बाजार में तहलका मचा रहा है। इस फ़ोन में Upto 12GB की RAM और Upto 256GB की स्टोरेज देखने को मिलती है। इस Mid-range 5G Smart Phone में 50MP + 50MP की दो Rear कैमरा का setup है, साथ ही 32MP की Front कैमरा भी देखने को मिलता है।

कुल तीन Colour Options Black, Blue और White में ये फ़ोन उपलब्ध है। इस फ़ोन की 8GB और 12GB के दो RAM Options और 128GB और 256GB की दो स्टोरेज Options देखने को मिलता है।

अगर आप एक नया फ़ोन ख़रीदे वाले है तो आपके लिए Noting के तरफ से Nothing Phone 2A एक बढ़िया बिकल्प हो सकता है। मेरा अनुरोध है की फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें। इस पोस्ट में हमने Nothing Phone 2A के बारे में पूरी Details बताया है, जिसमे आपको इस फ़ोन की Price, Full Specifications आदि के बारे पता चलेगा।

Nothing Phone 2A Full Specifications

Processor

Nothing Phone 2A Processor

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro की प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की Clock Speed Up to 2.8 GHz है और प्रोसेसर की Core Count 8-core है। इसका मतलब ये एक Octa-core प्रोसेसर है। ये प्रोसेसर 4 nm Gen 2 TSMC process (N4P) Technology से बना है।

Memory and Storage

Memory और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो वैरिएंट है 8 GB / 12 GB RAM और 128 GB / 256 GB Storage. 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज का Option मिलता है वही इस फ़ोन के 12 GB RAM के साथ 256 GB Storage का Option मिलता है।

Display

Nothing Phone 2A Display

6.7” Inch Display Size के इस फ़ोन में Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 की protection भी देखने को मिलता है। फ़ोन का डिस्प्ले 394 PPI की है जिसकी Resolution1084 x 2412 है। Refresh rate इस डिस्प्ले की 30 – 120 Hz है तथा Touch sampling rate 240 Hz है

Camera

Nothing Phone 2A Camera

Nothing Phone 2a में Rear में दो कैमरा का Setup देखने को मिलता है जिसमे Main camera 50 MP की है, Ultra-wide camera भी 50 MP की है। इस फ़ोन की Front camera 32 MP की है।

इस फ़ोन के Rear कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर record किया जा सकता है। वही Ultra HD 1080p में वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर और Ultra HD 1080p में Slow Motion वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Size and Weight

190g इस फ़ोन की लम्बाई (Height) 161.74 mm, चौड़ाई (Width) 76.32 mm और मोटाई (Depth) 8.55 mm की है।

Charging and Battery

कंपनी ने इस फ़ोन में 5000mAh Capacity की Battery दिया है। इस बैटरी की Charging speed 45W की है। लगभग 59 minutes में इस फ़ोन को 100% तक charge किया जा सकता है और लगभग 23 minutes में इस फ़ोन को 50% तक charge किया जा सकता है।

Price in India

Flipkart में इस फ़ोन की Price इसकी 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की ₹23,999 है वही इस फ़ोन की 12GB + 256GB वाला वैरिएंट की Price ₹25,999 है।
इसी प्राइस रेंज में Motorola के तरफ से Moto Edge 50 Fusion भी एक बेहतरीन बिकल्प हो सकती है, लेकिन अगर आपकी बजट कम है तो आपके लिए Samsung के तरफ से Samsung Galaxy A14 भी एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता है। मेरे ब्लॉग में इन सभी फ़ोन के बारे में Detailed पोस्ट पहले से ही उपलब्ध है, आप चाहे तो इन सभी पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top