प्रीमियम डिज़ाइन में लॉन्च हुआ Motorola का तगड़ा 5G फ़ोन, मिलेगा 125W Fast चार्जिंग, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज। कीमत इतना जो हर कोई ख़रीद सकें – Gadget Info House

Motorola Edge 50 Pro

Key Specifications

moto edge 50 pro key specifications

Processor

Snapdragon® 7 Gen 3

Operating System

Android 14

Display

6.70″ Inch – 2712 x 1220

Front Camera

50MP

Rear Camera

50MP+13MP+10MP

RAM

8GB/12GB

Storage

256GB

Battery

4500mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

प्रीमियम डिज़ाइन में लॉन्च हुआ Motorola का तगड़ा 5G फ़ोन Motorola Edge 50 Pro, ये एक 5G फ़ोन है जो 125W TurboPower Charging के साथ आता है। ये फ़ोन अपने Segment में Best फ़ोन है, क्यों की दूसरे कंपनी के तुलना में Motorola ने इस फ़ोन में बहुत सारे तगड़ा फीचर्स दिए है।

फ़ोन Android 14 Operating System के साथ चार Colour ऑप्शन में उपलब्ध है Caneel Bay, Luxe Lavender – Vegan Leather, Moonlight Pearl और Black Beauty – Vegan Leather. फ़ोन का डिज़ाइन प्रीमियम होने के साथ ये IP68 Water एंड Dust resistant रेटिंग के साथ आता है, जिससे हमारा फ़ोन पानी और धूल से सुरक्षित रहती है। इसके अलावा इसमें Dual stereo speakers के साथ USB Type-C Headphone Jack तथा 2 Microphones मिलता है।

फ़ोन का Front body anti-fingerprint coating के साथ Curved 3D glass का है तथा Rear body Curved vegan leather और pearl polymer finish के साथ आता है। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीने वाले है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें।

इस पोस्ट में हमने Motorola Edge 50 Pro 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तर से बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Motorola Edge 50 Pro Full Specifications

Processor

motorola edge 50 pro processor

फ़ोन में Snapdragon 7 Gen 3 Mobile Platform प्रोसेसर मिलता है। ये एक Octa Core प्रोसेसर है जिसकी Clock Speed upto 2.63GHz है। इसके अलावा GPU: Qualcomm® Hexagon™ NPU दिया गया है।

Display

motorola edge 50 pro display

Motorola Edge 50 Pro फ़ोन में pOLED Type की 6.7″ Super HD Display दिया गया है जिसकी Resolution 2712 x 1220 और Pixel Desity 446 ppi है। फ़ोन का Screen to Body Ratio 93.8% है तथा Aspect Ratio 20:9 की है। इसके अलावा डिस्प्ले की Refresh rate 144 Hz और Peak Brightness 2000nits है।

Camera

moto edge 50 pro camera

फ़ोन में Triple Rear कैमरा का setup मिलता है जिसमे 50MP Primary कैमरा, 13MP Ultrawide angle कैमरा और 10MP Telephoto कैमरा है। Rear कैमरा में Slow Motion, Night Vision, Timelapse, Dual Capture आदि जैसे Shooting mode दिए गये है। इसके अलावा 50MP का Front / Selfie कैमरा भी इस फोन में देखने को मिलता है और इसमें भी Portrait, Photo Booth, Pro, Dual Capture आदि shooting mode दिए गए है।

अगर बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो, इस फ़ोन से बहुत ही तगड़े वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है, निचे सारे वीडियो रिकॉर्डिंग की फीचर्स दिया गया है।

Front Camera: 4K UHD (30fps), FHD (60/30fps) और Slow motion FHD (120fps)

Rear Main Camera: 4K UHD (30fps), FHD (60/30fps), 4K UHD HDR10 (30fps), FHD HDR10 (30fps), Slow motion FHD (120 fps), HD (240 fps), Rear Ultra-wide/Macro Camera: 4K UHD (30fps), FHD (30fps)

Rear Telephoto Camera: 4K UHD (30fps), FHD (60/30fps)

Rear Telephoto Camera: 4K UHD (30fps), FHD (60/30fps)

Memory and Storage

फ़ोन में LPDDR4X Type के RAM और UFS 2.2 Type के ROM मिलता है। फोन 8GB और 12GB का दो RAM ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन 256GB का एक ROM ऑप्शन मिलता है।

Size and Weight

इस फ़ोन की Size और Weight की बात करें तो इसकी लम्बाई 161.23mm , चौड़ाई 72.4mm और मोटाई 8.19mm है, इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 186 g की है।

Charging and Battery

motorola edge 50 pro battery

फ़ोन में 4500mAh की दमदार बैटरी दी गयी है और फ़ोन 125W fast charging को भी सपोर्ट करता है, जिससे फ़ोन की बैटरी को लगभग 18 minutes में पूरा चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फ़ोन में USB 3.1 टाइप की USB Type-C port देखने को मिलता है।

Price in India

इस फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart , Amazon जैसी वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है। फ़ोन की 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹27,999.00 है वही इसकी 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत ₹31,999.00 है।

इसी कीमत के आस पास Vivo के तरफ से Vivo V40e 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, अगर आप चाहे तो इस फ़ोन को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट लगभग ₹20000 के आस पास है तो Realme के तरफ से Realme P1 Speed 5G एक अच्छा ऑप्शन है और अगर आपका बजट ₹15000 के आस पास है तो Realme के ही तरफ से Realme Narzo 70 Turbo 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन सभी फ़ोनों का पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप चाहे तो इन पोस्टो को भी पढ़कर इनके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top