Motorola Edge 50 Neo 5G
Key Specifications
Motorola के तरफ से, बजट में आया एक तगड़ा 5G फ़ोन Motorola Edge 50 Neo 5G ! इस फ़ोन का डिज़ाइन प्रीमियम होने के साथ-साथ इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलता है जो हमारे बहुत काम आने वाला है।
Android 14 Operating System के साथ आने वाले इस फ़ोन में तीन Colour ऑप्शन मिलता है जो है PANTONE Poinciana, PANTONE Lattè, PANTONE Grisaille और PANTONE Nautical Blue, इसके अलावा कंपनी इस फ़ोन में 5 OS Upgrade और 5 साल तक Security Patches अपडेट भी देगी।
फ़ोन IP68 Dust एंड Water Resistant रेटिंग के साथ-साथ On-screen fingerprint reader, ThinkShield जैसी Security ऑप्शन के साथ भी आता है। इसके अलावा Dual stereo speakers with Dolby Atmos, 2 microphones जैसे useful फीचर्स भी दिए गए है। फ़ोन में ओर भी बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स और ऑप्शन मिलते है जिसे बारे में आप इस पोस्ट में जान सकते है।
इस पोस्ट में हमने Motorola Edge 50 Neo 5G फ़ोन के Full Specifications, Features, Price आदि के बारे में विस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Motorola Edge 50 Neo 5G Full Specifications
Processor
फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Processor दिया गया है जो 4nm Process से बना एक Octa-core processor है। इसमें 4 cores Arm Cortex-A78 है और 4 cores Arm Cortex-A55 है। इसके अलावा Arm Mali-G615 MC2 GPU भी दिया गया है।
Display
फ़ोन में 6.4″ इंच pOLED Super HD AMOLED Display दिया गया है जिसकी Resolution 2670 x 1200 तथा Pixel Density 460ppi है। Screen to Body Ratio डिस्प्ले की 90.2% है तथा Aspect Ratio 20:9 की देखने को मिलता है।
Display की Refresh rate 120Hz, Touch sampling rate 360Hz और Peak Brightness 2800nits तक दिया गया है, साथ ही ये SGS Blue Light Reduction और SGS Motion Blur Reduction Certifications के साथ भी आता है।
Camera
अब जानते है कैमरा के बारे में तो फ़ोन Rear में तीन कैमरा का setup दिया गया है जिसमे 50MP Main Camera, 13MP Ultrawide angle और 10MP Telephoto दिया गया है। इसके अलावा 32MP Front / Selfie Camera भी फ़ोन में देखने को मिलता है।
Rear Main Camera से 4K UHD वीडियो 30fps, FHD वीडियो 60fps/30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा Slow motion वीडियो FHD 240fps/120fps पर तथा Portrait Video HD 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। Rear Ultra-wide और Macro Camera से 4K UHD वीडियो 30fps और FHD भी 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Front Camera से 4K UHD वीडियो 30fps तथा FHD भी 30fps रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
भारत में इस फ़ोन का RAM और Storage का एक ही ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें 8GB का LPDDR4X Type की RAM तथा 256GB UFS 2.2 Type का स्टोरेज मिलता है।
Size and Weight
इस फ़ोन की Dimensions में इसकी लम्बाई 154.1mm, चौड़ाई 71.2mm और मोटाई 8.1mm की है। इसके अलावा इसकी वजन लगभग 171g की है।
Charging and Battery
फ़ोन 4310mAh की दमदार Battery के आता है और ये 68W TurboPower (Fast Charging) और 15W Wireless Charging को सपोर्ट भी करता है। इसके अलावा फ़ोन में Type-C port दिया गया है।
Price in India
Motorola Edge 50 Neo 5G फ़ोन को इसके Official Website, Flipkart, Amazon जैसी Website से ख़रीदा जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो Flipkart में ₹20,999 है।
इसी कीमत के आस पास Redmi के तरफ से Redmi Note 14 5G फ़ोन भी एक बढ़िया ऑप्शन है आप चाहे तो इस फ़ोन को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो POCO के तरफ से POCO C65 5G और Motorola के तरफ से Moto G35 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
इन सभी फोनो के बारे में विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है आप इन्हे भी पढ़ सकते है और इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।