Moto G85 feature image

Motorola का ये फ़ोन मचा रहा है तहलका, दे रहा है सस्ते दाम में महँगे फ़ोन जैसा फीचर्स। 12GB RAM और 256GB ROM के साथ Curved Display भी। जानिए क्या है इस फ़ोन का Full Specifications और Price

Motorola Moto G85

Key Specifications

Moto g85 Specifications

Processor

Qualcomm Snapdragon® 6s Gen 3

Operating System

Android™ 14

Display

6.67inch -(2400 X 1080) | 395ppi

Front Camera

32MP

Rear Camera

50MP+8MP

RAM

8GB/12GB

Storage

128GB/256GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Motorola का Moto G85 फ़ोन तहलका मचा रहा है, ये फ़ोन बहुत ही सस्ते दाम में खूब सारे फीचर्स दे रहा है। Security Features में In display Fingerprint के साथ Face unlock का भी features दिया गया है। इस फ़ोन में Company 2 साल तक OS (Operating System) की Upgrade देगी और 4 साल तक Security Patches की Update भी देगी।

ये फ़ोन कुल 4 Colour Options में उपलब्ध है, Viva Magenta, Cobalt Blue, Olive Green, Urban Grey इसके अलावा इस फ़ोन में 3D curved pOLED Display भी दिया गया है, जिसकी Size 6.7″ इंच है।

Qualcomm Snapdragon® 6s Gen 3 की दमदार Processor के साथ 8GB और 12GB के दो RAM Options और 128GB / 256GB के दो ROM Options में ये फ़ोन उपलब्ध है। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने जा रहे है तो थोड़ा रुकिए और इस फ़ोन के बारे में भी जानकारी ले लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।

Moto G85 Full Specifications

Processor

Moto G85 Processor

Moto G85 में Qualcomm Snapdragon® 6s Gen 3 Processor दिया गया है। ये एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे 2 cores Cortex-A78 है जिसे 2.30 GHz पर Clock किया गया है। इसके अलावा 6 Cores Cortex-A55 है जिसे 2.0 GHz पर Clock किया गया है।

अगर GPU की बात करें तो इस फ़ोन में Qualcomm Adreno 619 की GPU मिलती है, तो अगर आप Game खेलना पसंद करते है तो ये आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है।

Memory & Storage

Memory और Storage की मामले में Moto G85 की दो वैरिएंट है। 8GB और 12GB की RAM और 128GB और 256GB की ROM, 8GB RAM के साथ 128GB ROM मिलती है तथा 12GB RAM के साथ 256GB ROM इस फ़ोन में देखने को मिलता है।

Display

Moto G85 Display

Moto G85 की Display की बात करें तो इस फ़ोन में 169.4mm (6.67″) की Curved डिस्प्ले दिया गया है। ये एक Full HD+ डिस्प्ले है जिसकी resolution 2400 x 1080p है साथ ही इस डिस्प्ले की PPI 395 है। Screen to Body Ratio 93% है और Display Technology pOLED Endless Edge Display है। इस डिस्प्ले की refresh rate 144Hz है और Aspect Ratio 20:9 की है। Display की Touch Sampling Rate Normal में 240Hz है और Game में 360 Hz है।

Camera

Moto G85 Camera

Motorola के Moto G85 की Camera की बात करें तो इस फ़ोन के Rear में दो कैमरा का Setup दिया है जिसमे Main Camera 50MP Sony Lytia 600 की है और 8MP Ultrawide angle Camera है। इस फ़ोन के Front Camera यानि Selfie Camera 32MP की है जिसकी aperture f/2.4 है।

Size & Weight

Moto G85 की Size (Dimensions) में लम्बाई 161.91mm, चौड़ाई 73.06mm और मोटाई 7.59mm की है, वही अगर इस फ़ोन की Weight की बात करें तो इस की weight लगभग 172g की है।

Charging & Battery

Moto G85 Battery and Charging

इस फ़ोन में 5000 mAh की Battery दिया गया है तथा USB 2.0 Type C Charging Port देखने को मिलती है। ये फ़ोन TurboPower™ 33W Fast Charging को भी Support करती है।

Price in India

Flipkart में Moto G85 की 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹17,999 वही अगर इस फ़ोन की 12GB + 256GB वाला वैरिएंट की Price की बात करें तो इसकी Price ₹19,999 है। इसी Price में Realme के तरफ से Realme P1 Pro 5G फ़ोन भी है, इस फ़ोन का Full Specifications की पोस्ट हमारे site में उपलब्ध है, आप इस फ़ोन के बारे में भी पढ़ सकते है और Detail में जानकारी ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top