moto g64 5g feature image

Motorola ने लॉन्च किया धमाकेदार फ़ोन, ₹15000 के अंदर ही मिलेगा 12GB RAM, 256GB स्टोरेज साथ में DSLR जैसा कैमरा।

Moto G64 5G

Key Specifications

moto g64 5g key specifications

Processor

MediaTek Dimensity 7025

Operating System

Android™ 14

Display

6.50inch -(2400 X 1080)

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP+8MP

RAM

8GB/12GB

Storage

128GB/256GB

Battery

6000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Motorola ने लॉन्च किया धमाकेदार फ़ोन Moto G64 5G, इस फ़ोन की दो वैरिएंट है 8GB / 12GB RAM साथ में 128GB / 256GB स्टोरेज। फ़ोन की शुरुवाती कीमत ₹14,999 है और इसे Flipkart तथा Amazon दोनों ही वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।

MediaTek Dimensity 7025 processor के साथ इस फ़ोन में मिलेगी DSLR जैसी कैमरा Quality, साथ ही कंपनी इस फ़ोन में देगी Android 15 का OS Upgrade और 3 साल तक Security Updates भी। कम बजट में अच्छे फीचर्स के कारण ये फ़ोन भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय बन गया है। कुल मिलकर चार Colour Options में ये फ़ोन उपलब्ध है Mint Green, Pearl Blue, Ice Lilac और Berry red.

अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें, ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें। इस पोस्ट में हमने Moto G64 5G फ़ोन के Full Specifications, Price, Technical Aspects आदि के बारे में Details में बताया है।

Moto g64 5G Full Specifications

Processor

moto g64 5g processor

फ़ोन में MediaTek Dimensity 7025 Processor दिया गया है जो की एक octa-core processor है। इस प्रोसेसर में 2 Cores ARM Cortex-A78 है तथा 6 power efficient Cortex-A55 cores है।

Display

moto g64 5g display

Motorola के इस फ़ोन में 6.5″ इंच की Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, इस डिस्प्ले की Resolution 2400 x 1080 है। IPS LCD Technology का इस डिस्प्ले में 120Hz refresh rate देखने को मिलता है साथ ही इस डिस्प्ले की Aspect Ratio 20:9 है।

Camera

moto g64 5g camera

Dual Rear कैमरा 50MP + 8MP के साथ आने वाली इस फ़ोन में Main Camera 50MP की है। इस कैमरा में Optical image stabilization जैसी फीचर भी है जिससे फोटो की Quality काफी बेहतर हो जाती है। फ़ोन का दूसरा Rear कैमरा 8MP की है, ये macro और 118° तक ultra-wide angle कैमरा है, इसके अलावा फ़ोन में 16MP की Front Camera भी दिया गया है।

Memory and Storage

Moto g64 5G फ़ोन में RAM और Storage दो वैरिएंट में आती है, 8GB/12GB की RAM और 128GB/256GB की storage. 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज का option मिलता है वही 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का option मिलता है।

Size and Weight

फ़ोन की Dimensions की बात करें तो इसकी लम्बाई 161.56mm, चौड़ाई 73.82mm और मोटाई 8.89mm की है। इस फ़ोन की Body 3D Premium PMMA material की है तथा इस फ़ोन में Type-C port (USB 2.0) दिया गया है।

फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 192 g की है साथ ही IP52 Water Protection जैसे फीचर इस फ़ोन में देखने को मिलती है।

Charging and Battery

moto g64 5g battery

6000mAh की बड़ा सा बैटरी इस फ़ोन में दिया गया है।

Price in India

Price के मामले में ये फ़ोन Value for Money है। Flipkart और Amazon दोनो ही साइट से इस फ़ोन को ख़रीदा जा सकता है। दोनों साइट में Price में थोड़ा अंतर हो सकता है। अगर Flipkart में इस फ़ोन की प्राइस की बात करें तो ये फ़ोन ₹14,999 से शुरू होती है और ₹16,999 तक जाती है। इस फ़ोन की 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹14,999 है तथा 12GB + 256GB वाला वैरिएंट की प्राइस ₹16,999 है।

लगभग इसी प्राइस रेंज में Vivo के तरफ से Vivo T3X 5G फ़ोन भी आता है ये भी एक अच्छा फ़ोन है जिसे आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकतें है। अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है, तो आप Nothing के तरफ से आने वाली फ़ोन Nothing Phone 2A को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। सभी फ़ोन का details पोस्ट हमारे ब्लॉग साइट में उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top