moto g45 5g feature image

प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हुआ Motorola का धांसू 5G फ़ोन ! मिलेगा 8GB RAM के साथ DSLR Quality का कैमरा – Gadget Info House

Motorola Moto G45 5G

Key Specifications

motorola g45 5g key specifications

Processor

Snapdragon® 6s Gen 3

Operating System

Android™ 14

Display

6.50inch -(1600 x 720)

Front Camera

16MP

Rear Camera

50MP+8MP

RAM

4GB/8GB

Storage

128GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Motorola ने लॉन्च किया प्रीमियम लुक के साथ अपना नया धांसू 5G फ़ोन Moto G45 5G. इस फ़ोन का प्रीमियम लुक और फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसके कारण फ़ोन का Selling बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

PU Vegan Leather Body फिनिश के साथ आने वाली इस फ़ोन में Android™ 14 Operating System और IP52 Water Protection देखने को मिलता है। ये फ़ोन तीन Colour Options में उपलब्ध है Brilliant Blue, Viva Magenta और Brilliant Green, साथ ही Security में Fingerprint reader, Face unlock जैसी प्रीमियम Security फीचर्स भी इस फ़ोन में दिया गया है।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बात इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Moto G45 5G फ़ोन के Full Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है, ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Moto G45 5G Full Specifications

Processor

moto g45 5g processor

बात करते है Moto G45 5G की Processor की, तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर 6 nm fabrication process से बना एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे 2 cores Cortex-A78 है जिसे 2.30 GHz Clock Speed पर Clock किया गया है और 6 कोर्स Cortex-A55 है जिसे 2.0 GHz पर Clock किया गया है। अगर आप Game खेलना पसंद करते है तो इस फ़ोन में Adreno 619 की GPU भी मिलती है जिससे आपका Gaming Exprience काफी बेहतर होगी।

Display

moto g45 5g Display

फ़ोन में 6.5″ इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका Resolution 1600 x 720 है और Aspect Ratio 20:9 है। इसके अलावा Screen to Body Ratio इस फ़ोन की लगभग 85% है। अगर refresh rate की बात करें तो 120Hz की refresh rate और 269ppi की Pixel density इस डिस्प्ले की है।

Camera

moto g45 5g camera

इस फ़ोन में 50MP + 8MP की Dual Rear कैमरा दिया है। 50MP कैमरा की Aperture f/1.8 और 8MP कैमरा की Aperture f/2.4 है। इसकी Rear Camera Video Software में बहुत सारे फीचर्स मिलते है जैसे: Dual Capture, Spot Color, Timelapse (w/ Hyperlapse), Macro, Slow Motion, Video Stabilization, Video Snapshot, Efficient Videos आदि। Rear main camera से FHD वीडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है और Rear macro camera से HD विडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

इसके अलावा फ़ोन में 16MP की Front / Selfie कैमरा दिया गया है जिसकी Aperture f/2.4 है। इसके Front Camera Video Software में भी बहुत सारे फीचर्स दिया गया है जैसे: Dual Capture, Spot Color, Timelapse (w/ Hyperlapse), Face Beauty, Video Snapshot, Efficient Videos आदि। अगर Front कैमरा से वीडियो recording की बात करें तो FHD विडियो @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage

Memory और Storage के मामले में ये फ़ोन 4GB और 8GB के दो RAM Options में उपलब्ध है, लेकिन Storage में 128GB का एक ही Option इस फ़ोन में मिलता है। दोनों ही RAM Options में 128GB का ही स्टोरेज देखने को मिलता है।

Size and Weight

फ़ोन की Size और Weight की बात करें तो इसकी लम्बाई 162.7mm, चौड़ाई 74.64mm और मोटाई 8.03mm की है इसके अलावा इस फ़ोन की Weight (वजन) लगभग 183 g है।

Charging and Battery

moto g45 5g battery

5000mAh की दमदार बैटरी Moto G45 5G फ़ोन में दिया गया है साथ ही ये फ़ोन 18W की Fast चार्जिंग को भी support करता है। इसके अलावा फ़ोन में Type-C port (USB 2.0) देखने को मिलता है।

Price in India

इस फ़ोन को Flipkart तथा Amazon दोनों ही Site से ख़रीदा जा सकता है। Flipkart में इसकी 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹10,999 है वही इसकी 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹12,999 है।

लगभग इसी Price Range में Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G और Oppo के तरफ से Oppo K12x 5G फ़ोन भी बेहतरीन फ़ोन है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा सा कम है तो Samsung के तरफ से Samsung Galaxy A14 और POCO के तरफ से POCO M6 भी एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है और अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Motorola के तरफ से Moto g64 या Realme के तरफ से Realme P1 Speed 5G भी एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top