Moto G35 5G
Key Specifications
Motorola ने अपना नया 5G फ़ोन Moto G35 5G लॉन्च किया है, और इस फ़ोन ने तो स्मार्टफोन बाजार में तहलका ही मचा दिया है। जँहा फ़ोन की कीमत लगभग ₹9,999 है वही इसमें Features, Flagship Phones जैसा दिया गया है। Motorola इतने कम कीमत में इतना बढ़िया फीचर्स वाला फ़ोन लेकर आया है की लोग भी खुश है की उन्हें कम कीमत में ही सारे जरुरी फीचर्स वाला फ़ोन मिल रहा है।
Moto G35 5G फ़ोन तीन Colour ऑप्शन Leaf Green, Guava Red और Midnight Black में आती है। ये फ़ोन अपने Segment का Fastest 5G Speed वाला फ़ोन है ऐसा कंपनी का दावा है। इस फ़ोन का डिज़ाइन Premium vegan leather finish का है और इसमें Fingerprint reader, Face unlock जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलता है।
ये फ़ोन Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है तथा इसमें Stereo speakers, 3.5mm Headphone Jack, 2 Microphones भी दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन IP52 Water and Dust Resistant रेटिंग के साथ आता है जो इस फ़ोन को पानी के छीटें और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है।
तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोडा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Moto G35 5G फ़ोन के Full Specifications, टेक्निकल Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Moto G35 5G Full Specifications
Processor
Moto G35 5G फ़ोन में UniSOC T760 प्रोसेसर दिया गया है, ये 6nm process से बना एक Octa-core प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में 4 cores ARM Cortex-A76 है जिसकी Clock Speed 2.2GHz है तथा 4 cores ARM Cortex-A55 है जिसकी Clock Speed 2.0Ghz है। इसके अलावा फ़ोन में Mali G57 MC4 की GPU भी दिया गया है जिसकी Clock Speed 650Hz है।
Display
फ़ोन में 6.72″ इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का Resolution 2400 x 1080 और Pixel density 391ppi है। इसके अलावा डिस्प्ले की Refresh Rate 120 Hz और Touch Sampling Rate 240 Hz मिलती है। फ़ोन की Screen to Body Ratio 87% है तथा Aspect Ratio 20:9 है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन में यँहा Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।
Camera
इस फ़ोन में 50MP + 8MP की Dual rear कैमरा का setup मिलता है जँहा Main Camera 50MP की है और 8MP की Ultra Wide कैमरा है। इसके अलावा फ़ोन में 16MP की Front / Selfie कैमरा भी दिया गया है।
फ़ोन के Rear main camera से UHD (3840×1728) वीडियो @30fps, UHD वीडियो 20:9@30fps, FHD (1920×1080) @30fps और FHD 20:9@30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वही फ़ोन के Rear Ultra Wide camera से FHD (1920×1080) @30fps और FHD (1920×864) 20:9@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
अगर front कैमरा की बात करें तो इससे भी FHD (1920×1080) @30fps और FHD (1920×864) 20:9@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
फ़ोन में LPDDR4X Type के RAM और UFS 2.2 Type का ROM मिलता है। RAM बात करें तो फ़ोन में दो RAM ऑप्शन 4GB और 8GB का मिलता है वही ROM का सिर्फ एक ही ऑप्शन 128GB का मिलता है।
Size and Weight
इस फ़ोन की Dimensions में इसकी लम्बाई 166.29mm , चौड़ाई 75.98mm और मोटाई 7.79mm है। इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 185g की है।
Charging and Battery
अगर बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 5000mAh की दमदार Battery दिया गया है जो 18W की fast charging को support करता है, इसके अलावा फ़ोन में USB Type-C port देखने को मिलता है।
Price in India
Moto G35 5G फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की कीमत Flipkart में ₹9,999 है जिसमे मैंने कोई भी डिस्काउंट या ऑफर को नहीं जोड़ा है। आप जब फ़ोन खरीदने जाओ तो एक बार बैंक कार्ड ऑफर को जरूर जाँच लें ताकि आप फ़ोन और सस्ते में खरीद पायें।
इसी कीमत के आस पास POCO के तरफ से POCO C65 5G और Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G भी अच्छा फ़ोन है, आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट लगभग ₹16000 का है तो Realme के तरफ से Realme Narzo 70 Turbo 5G एक अच्छा ऑप्शन है। और अगर आपका बजट लगभग ₹28000 का है तो Motorola के तरफ से ही Motorola Edge 50 Pro एक बढ़िया फ़ोन हो सकता है। इन सभी फोनो के बारे में विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप इन पोस्टो को पढ़कर इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।