Moto Edge 50 Fusion
Key Specifications
Motorola का नया धांसू स्मार्ट फ़ोन Moto Edge 50 Fusion जिसमे मिलेगा 12GB RAM, 512GB तक की Storage साथ में 5000 mAh की दमदार Battery, इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे फीचर्स जो आपके लाइफ को आसान बना देगी। इस पोस्ट में हमने Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन के Specifications को full details में बताया है साथ ही इस फ़ोन की Price और कँहा से ये फ़ोन और सस्ता मिलेगा, इसके बारे में भी बताया है।
Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन तीन Colours Options में उपलब्ध है में Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue. 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB Storage का option इस फ़ोन में मिलता है।
Android™ 14 Operating System के साथ आने वाली इस फ़ोन में Qualcomm® Snapdragon™ 7s Gen 2 की प्रोसेसर दिया गया है साथ ही On-screen fingerprint reader, Face unlock, ThinkShield for mobile जैसी Security फीचर्स भी इस फ़ोन में देखने को मितली है।
तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाये और एक बार इस पोस्ट को भी पढ़ लें ताकि Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन के बारे में भी detail जानकारी मिल जाएँ और आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।
Moto Edge 50 Fusion Full Specifications
Processor
64-bit Architecture से बना Qualcomm® Snapdragon™ 7s Gen 2 Processor Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन में दिया गया है। ये एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे 4 performance cores और 4 efficiency cores देखने को मिलते है। इस प्रोसेसर की Process technology 4nm है।
Memory and Storage
Motorola के Official Website में इस फ़ोन में 12GB LPDDR4X RAM और 256GB / 512GB built-in, UFS 2.2 Storage की बात बताया गया है। लेकिन Flipkart और Amazon में इस फ़ोन के RAM और Storage का एक और option मिलता है जो है 8GB RAM और 128GB Storage, हलाकि जब इस फ़ोन को इसके Official Website या भी Flipkart और Amazon जैसी शॉपिंग साइट से खरीदने जाते है तो यंहा सिर्फ 8GB / 128GB और 12GB / 256GB का ही options मिलता है।
Display
6.7″ Display Size की pOLED Endless Edge Display इस फ़ोन में देखने को मिलता है। ये एक Full HD+ डिस्प्ले है जिसकी Resolution (2400 x 1080) है और PPI 395 है। Screen to Body Ratio 92% है और 144 Hz की refresh rate है। Gaming Mode में इस फ़ोन की Touch sampling rate 360 Hz है। इसके अलावा इस डिस्प्ले की Aspect Ratio 20:9 है।
Camera
Rear में दो Camera का Setup इस फ़ोन में देखने को मिलता है। Primary Camera 50MP (f/1.88, 1.0 µm) और 13 MP (f/2.2, 1.12 µm) ultra-wide angle | Macro Vision Camera दिया गया है। Rear Main Camera से UHD @30fps, FHD @60/30fps और Slow motion FHD @120fps और HD @240fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वही इस फ़ोन के Rear Ultra-wide/Macro Camera से UHD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इस फ़ोन में Selfie / Front Camera 32 MP दिया गया है। Front Camera में बहुत सारे Shooting modes का फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलता है जैसे Portrait, Photo Booth, Pro, Dual Capture, Spot Colour आदि।
Size and Weight
Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन की Dimensions की बात करें तो इस फ़ोन की लम्बाई 161.9mm चौड़ाई 73.1mm और मोटाई 7.9mm की है। इस फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 174.9g की है।
Charging and Battery
5000 mAh की बड़ी सी Battery Motorola Edge 50 Fusion में देखने को मिलती है। फ़ोन 68W fast Charging को support करती है। Company इस फ़ोन की Battery Life 30 Hours की बताती है।
Price in India
अभी इस फ़ोन की Price Flipkart में इसके 8GB + 128GB वाला वैरिएंट का ₹22,999 है वही इस फ़ोन के 12GB + 256GB वाला वैरिएंट की Price ₹24,999 है। हलाकि मैंने यंहा पर किसी भी बैंक का Debit या Credit Card Offer के बारे में नहीं बताया है। जब आप इस फ़ोन को खरीदने जाओ तो एक बार Card ऑफर जरूर जाँच कर लें ताकि आपको और भी discount मिल सकें।
अगर आपका बजट थोड़ा काम है तो आप Moto G85 5G फ़ोन को भी खरीद सकते है और अगर आपका बजट लगभग ₹12,000 की है तो इस Realme 12X 5G फ़ोन को भी खरीद सकते है। इन सभी फ़ोन के बारे में Full Details पोस्ट पहले से ही हमारे साइट में उपलब्ध है, आप अगर चाहे तो इन सभी पोस्ट को भी पढ़ सकते है।