Key Specifications
Vivo T2 5G: अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपको चाहिए बेहतर Camera Quality के साथ Performance भी, तो आपके लिए Vivo T2 5G एक बेहतर फ़ोन साबित हो सकता है। ये फ़ोन दो Color options में उपलब्ध है Velocity Wave और Nitro Blaze, इसके अलावा Funtouch OS 13 जो की Android 13 पर आधारित Operating System है इस फोन में देखने को मिलती है।
इस फ़ोन में 64MP + 2MP की दो Rear कैमरा दिया गया है और 16MP की Front कैमरा दिया गया है। Indisplay fingerprint sensor के साथ ये फ़ोन Value for Money बन जाती है, इसके अलावा 4500mAh की दमदार बैटरी इस फ़ोन में देखने को मिलती है।
बहुत सारे ऐसे और भी फीचर्स इस फ़ोन में दिया गया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे। तो अगर आप एक बजट में अच्छा फ़ोन खरीदना चाहते है तो एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आप एक अच्छा फ़ोन का चुनाव कर सकें।
Vivo T2 5G Full Specifications
Processor:
तो Vivo T2 5G फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor देखने को मिलता है। ये एक 5G Processor है इसमें कुल 8 Cores है, और 6nm fabrication process से बना है। इस processor की maximum clock speed Up to 2.2 GHz की है।
Display:
Vivo T2 5G फ़ोन में 16.2 cm (6.38-inch) की AMOLED Display दिया गया है। ये एक FHD+ डिस्प्ले है जिसकी Refresh Rate 90Hz है और Resolution 2400 × 1080 की है।
Camera:
इस फ़ोन में 64MP + 2MP की दो Rear Camera दिया गया है तथा 16MP की Front Camera दिया गया है। Front Camera की Aperture f/2.0 है तथा 64MP Rear कैमरा की Aperture f/1.79 है और 2MP Rear कैमरा की Aperture f/2.4 है। Flash Light इस फ़ोन के Rear में दिया गया है।
Memory and Storage:
RAM और Storage (ROM) के मामले में इस फ़ोन की दो वैरिएंट है, दोनों ही वैरिएंट में ROM समान है परन्तु RAM बदल जाती है। पहला वैरिएंट में 6GB की RAM और 128GB की Storage मिलती है तथा दूसरी वैरिएंट में 8GB की RAM तथा 128GB की स्टोरेज मिलती है।
Size & Weight:
Vivo T2 5G के Back Side 2D plastic Material से बना है। इस फ़ोन की Height (लम्बाई) 158.91mm, Width (चौड़ाई) 73.53mm, और Thickness (मोटाई) 7.80mm की है। इसके अलावा इस फ़ोन की Weight (वजन) लगभग 172g की है।
Battery:
इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है। 44W की fast charging के साथ इस फ़ोन को कुछ ही समय में पूरा चार्ज किया जा सकता है। Charging Port USB Type-C दिया गया है।
Sensors:
Senors के मामले में ये फ़ोन किसी अन्य फ़ोन से पीछे नहीं है। इस फ़ोन में जरुरत के सभी sensors दिया गया है जैसे: Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Indisplay fingerprint sensor, Gyroscope आदि।
Price:
जिस वक्त मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब Flipkart में इस फ़ोन की कीमत (Price) Offer के बाद ₹15999 इस फ़ोन की 6GB + 128GB वाला वैरिएंट की है, वही अगर इस फ़ोन की 8GB + 128GB वाला वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹17999 है। इसके अलावा अलग – अलग Bank Card पर भी Offer रहता है जिसे आप खुद से चेक कर सकते है और ज्यादा Discount प्राप्त कर सकते है।
Vivo T2 5G फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप OnePlus Nord CE4 फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो हमारे OnePlus Nord CE4 फ़ोन के Full Specification वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते है।