Key Specifications
OPPO Reno 10 Pro: अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपका प्राथमिक उद्देश्य इस फ़ोन को खरीदने का कैमरा Quality या स्टोरेज Capacity है या Performance है, तो OPPO Reno 10 Pro आपके लिए एक बेहतर फ़ोन हो सकती है। इस फ़ोन में 12GB की RAM और 256GB के Storage मिलती है, 50MP+32MP+8MP की तीन Rear कैमरा दिया गया है, इसके अलावा 32MP की Front कैमरा भी देखने को मिलता है।
इस फ़ोन के Display Size काफी बड़ी है, 17.02cm की बड़ी सी FHD+ Display जिसकी रेसुलेशन 2412×1080 है, इस फ़ोन में दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये फ़ोन Biometrics Security के साथ आती है यानि Fingerprint और Facial Recognition जैसे Security Features भी इस फ़ोन में दिया गया है।
इसके अलावा और भी बहुत सारे Features इस फ़ोन में दिया गया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाओगे। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और OPPO Reno 10 Pro Full Specifications को details में जानते है।
OPPO Reno 10 Pro Full Specifications
Processor:
Qualcomm Snapdragon™ 778G Processor के साथ आने वाली OPPO Reno 10 Pro की Processor में 8 cores देखने को मिलती है, जिससे हम Multitasking बढ़ी ही आराम से कर सकते है। साथ ही इस फ़ोन में Adreno™ GPU 642L की GPU भी दिखने को मिलती है।
Display:
इस फ़ोन में 17.02cm की बड़ी सी Display है जिसकी Screen Ratio 93.0% है। ये एक FHD+ Display है जिसकी Resolution 2412×1080 है। फ़ोन की Display की Refresh Rate maximum 120Hz तक और Touch Sampling Rate Maximum 240Hz तक देखने को मिलता है। इसके अलावा इस Display की Pixel Density 394PPI है और फ़ोन की Display को AGC DT-Star2 Cover Glasses से सुरक्षित भी किया गया है।
Camera:
आज के समय में कैमरा, किसी भी फ़ोन का महत्तपूर्ण हिस्सा बन चूका है, और फ़ोन की कैमरा फ़ोन खरीदने का एक निर्णायक कारक भी है। तो OPPO Reno 10 Pro में 32MP की Front कैमरा दिया गया है तथा तीन Rear कैमरा का है, जिसमे 50MP की Main Camera मिलता है, 32MP की Telephoto Camera दिया गया है और 8MP की Ultra-wide-angle दिया गया है।
इस फ़ोन के Rear Camera से 4K@30fps , 1080P@60fps/30fps और 720P@60fps/30fps में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा Slow-motion video 1080P@120fps/480fps, and 720P@240fps/960fps supports करता है।
Memory and Storage:
12GB की RAM और 256GB की ROM यानि स्टोरेज इस फ़ोन में दिया गया है। इस फ़ोन में LPDDR4x @ 2133MHz 2×16bit Type की RAM है तथा UFS2.2 @ 2Lanes HS-Gear3 type की ROM दिया गया है।
Size & Weight:
OPPO Reno 10 Pro फ़ोन की Size काफी बेहतर है। इस फ़ोन की Height (लम्बाई ) लगभग 16.23cm की है , Width(चौड़ाई ) लगभग 7.42cm की है और Thickness (मोटाई ) लगभग 0.79cm की है इसके अलावा इसकी वजन (Weight ) 185g है।
Battery:
इस फ़ोन में 4600mAh की बैटरी दिया गया है , साथ ही इस फ़ोन में हमे Super VOOC Fast Charge का Support भी देखने को मिलता है।
Sensors:
इस फ़ोन में जरूरत के बहुत सारे Sensors भी दिया गया है जैसे:Geomagnetic induction, Light induction , Proximity sensor , Under-screen light sensor, Acceleration sensor, Gravity sensor, Gyroscope, Step recording function, आदि।
Price:
जिस वक्त मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब Flipkart में इस फ़ोन की कीमत (Price) ₹44,999 लेकिन 15% की डिस्काउंट के कारण ये फ़ोन सिर्फ ₹37,999 में मिल रही है।
OPPO Reno 10 Pro फ़ोन की जानकारी मिलने के बाद अगर आप POCO C55 5G फ़ोन के बारे में भी जानकारी लेना चाहते है, तो इस फ़ोन के Full Specification के बारे भी हमने पोस्ट लिखा है, आप चाहे तो इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है।