अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Oppo ने अपना नया फोन Oppo Reno 11 5G भारत में launch कर दिया है । यह फ़ोन में हमे दो Variant में मिलेगी 8GB + 128GB और 8GB + 256GB । दोनों ही Variant के बारे में हमने इस पोस्ट में बिस्तर से बात किया है ।
Oppo Reno 11 5G Specification
Size and Weight:
सबसे पहले हम बात करते है Oppo Reno 11 5G के Size और Weight के बारे में, तो इस फ़ोन का Height (ऊंचाई) लगभग 16.24cm है और Width (चौड़ाई) लगभग 7.43cm है। इस फ़ोन की मोटाई Rock Grey Variant में लगभग 0.79 cm है, वही अगर Wave Green Variant की बात करें तो लगभग 0.80cm है। इसके अलावा Oppo Reno 11 5G फ़ोन का Weight लगभग 182 ग्राम की है।
Memory and Storage:
अब बात करते है हम इस फ़ोन की Storage की, तो ये फ़ोन हमे दो Variant में मिलता है 8GB + 128GB और 8GB + 256GB। दोनों फ़ोन के ROM के अलावा बाकि सभी प्रकार एक जैसा है, जैसे RAM Type दोनों ही फ़ोन में LPDDR4x @ 4266MHz का मिलता है, वोही अगर ROM की बात करें तो दोनों ही फ़ोन में UFS2.2 की ROM मिलता है। इसके अलावा दोनों ही Variant की फ़ोन External Memory Card और USB OTG को Support करते है।
Display:
किसी भी फ़ोन में डिस्प्ले काफी अहम् होता है, क्यूँ की अगर Display अच्छा न हो तो उस फ़ोन में Movie देखने या Game खेलने में मज़ा नही आता है। Oppo Reno 11 5G फ़ोन की Display की बात करें, तो इस फ़ोन में हमे 17.02cm की Full HD Plus की Display मिलती है जिसकी Resolution 2412×1080 px की है।
इस फ़ोन में Screen Ratio 93% दिया गया है, यानि हमारे फ़ोन की Display पुरे फ़ोन की 93% area में है । Oppo Reno 11 5G फ़ोन की Display की Refresh Rate Maximum: 120Hz की है, वोही Touch Sampling Rate Maximum: 240Hz लेकिन Default Touch Sampling Rate: 120Hz है । Pixel Density 394PPI है । इस फ़ोन में Display Panel: 3D flexible AMOLED दिया गया है जो काफी अच्छी बात है।
Camera:
Oppo Reno 11 5G में हमे Rear में 50MP कि Camera दिया गया है वोहि Front मे 32MP कि Camera दिया गया है। Rear मे हमे 3 Camera कि Setup देखने को मिलता है, Main camera जो कि 50MP कि है, इसके अलावा Wide Angle Camera जो 8MP कि है तथा Telephoto camera जो कि 32MP कि है।
Chips
किसी भी फ़ोन में Chips उस फ़ोन की ब्रेन होती है Chips को हम Processor भी बोलते है। Oppo Reno 11 5G फ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 की Processor दिया गया है। इस प्रोसेसर में 8 cores है जो की मल्टीटास्किंग की लिए अच्छी बात है, अगर आप मल्टीटास्किंग करते है यानि एक साथ बहुत सारे Apps चलाते है तो ये Processor आपके लिए बेहतर साबित होने वाली है। इसके अलावा अगर आप Game खेलने की शौखिन है, तो भी ये फ़ोन आपके लिए बेहतर होने वाली है क्यों की इस फ़ोन में हमे ARM Mali-G68 MC4 की gpu मिलने वाली है।
Battery
किसी भी फ़ोन में अगर सब कुछ सही है मगर उस फ़ोन की बैटरी सही नहीं है तो उस फ़ोन में हम ज्यादा देर तक काम नहीं कर सकते, हमे बार-बात अपने फ़ोन को चार्ज में लगाना होगा। मगर Oppo Reno 11 5G फ़ोन में ऐसा नहीं होने वाला है, क्यों की इस फ़ोन में हमे 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Price
इस पोस्ट को लिखने के समय Flipkart में इस फ़ोन की Price 256GB Variant का Rs.31999 है, वोहि अगर 128GB Variant कि Price Rs.29999 है। अगर आप इस फोने को खरिदन चहते है तो Flipkart से खरिद सकते है ।
Oppo Reno 11 5G के Price रेंज में आपको Realme 12 Pro 5G Phone भी मिलता है, अगर आप Realme की इस फ़ोन के बारे में जानकारी चाहते है, तो आप हमारे Realme 12 Pro 5G Phone Specification Post को detail में पढ़ सकते है।