Moto G34 5G
Key Specifications
Motorola का प्रीमियम डिज़ाइन वाला धाकड़ 5G फ़ोन Moto G34 5G अपने प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार फीचर्स से लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है। जंहा फ़ोन की कीमत 10 हजार के आस पास है वही इसमें फीचर्स महंगे फोनो जैसा दिया गया है। ये फ़ोन Water-repellent design के साथ आता है जो पानी को भीतर घुसने से रोकती है।
Android™ 14 Operating System के साथ आने वाली इस पहने में तीन Colour ऑप्शन उपलब्ध है Charcoal Black, Ice Blue और Ocean Green, तीनो ही Colour देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा फ़ोन में Fingerprint reader, Face unlock जैसे Security फीचर्स भी दिया गया है।
फ़ोन में Dual Rear कैमरा setup के साथ Hybrid Memory Card Slot देखने को मिलता है साथ ही इसमें 3 साल तक Security Updates भी मिलने वाला है। इसके अलावा ओर भी बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स इस फोन में दिया गया है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो, खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन चुन सकें।
इस पोस्ट में हमने Moto G34 5G फ़ोन के Full Specifications, Features, Price आदि के बारे में Detail में बताया है ताकि आपको हर जानकारी मिल सकें।
इन्हें भी पढ़ें —
Moto G34 5G Full Specifications
Processor
फ़ोन में Snapdragon 695 5G Mobile Platform Processor दिया गया है जिसकी Clock Speed 2.2GHz की है। ये एक Octa-core Processor है, तो आप इसमें मल्टीटास्किंग बढ़ी ही आसानी से कर सकते है। इसके अलावा इसमें Adreno™ 619 GPU भी देखने को मिलता है।
Display
फ़ोन 6.5″ इंच की HD+ LCD display के साथ आता है। इस Display की Resolution 1600 x 720 और Pixel Density 269 ppi है। इसके अलावा display की refresh rate 120 Hz और Aspect Ratio 20:9 की है।
Camera
Moto G34 5G फ़ोन में 50MP + 2MP की Dual Rear कैमरा का setup देखने को मिलता है तथा Front में 16MP का Selfie कैमरा दिया गया है।
Rear main camera (50MP) से FHD वीडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है साथ ही Rear macro camera (2MP) से HD वीडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा Front कैमरा से FHD वीडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें —
Memory and Storage
Memory और Storage के मामले में ये फ़ोन काफी तगड़ा है। फ़ोन में 4GB और 8GB की दो RAM ऑप्शन और 64GB / 128GB की दो ROM ऑप्शन उपलब्ध है।
Size and Weight
इस फ़ोन की Dimensions में इसकी लम्बाई 162.7mm, चौड़ाई 74.6mm और मोटाई 8.0mm की है साथ ही फ़ोन की वजन लगभग 179g की है।
Charging and Battery
फ़ोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 20W fast charging की सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा इसमें USB 2.0 Type C Port देखने को मिलता है।
Price in India
Moto G34 5G फ़ोन को Offline Market के अलावा Flipkart, Aamzon जैसे वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। अगर इसकी Price in India की बात करें तो इसकी 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत Flipkart में ₹10,999 है वही इसकी 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹11,999 है।
इसी कीमत के आस पास POCO के तरफ से POCO C75 5G और Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G भी एक बढ़िया फ़ोन है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो POCO के तरफ से POCO M7 Pro 5G और Realme के तरफ से Realme 14x 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
इन सभी फोनो के बारे में विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप इन्हे पढ़कर इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।