Realme 13 Pro Plus 5G
Key Specifications
Realme लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार 5G फ़ोन realme 13 Pro Plus 5G. इस फ़ोन में AI Ultra Clarity कैमरा दिया गया है जिससे Portraits फोटो DSLR से भी बढ़िया निकल कर आता है। इसके अलावा फोन में AI Eye Protection, AI Smart Removal भी मिलता है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के चारों ओर घेरा बनाकर उसमें से मनचाही वस्तु को हटा सकते हैं।
realme UI 5.0 जो की Android 14 पर आधारित Operating System है इस फ़ोन में मिलता है। इसके अलावा Corning Gorilla Glass 7i की Protection साथ में IP65 Dust and Water Resistance रेटिंग के साथ ये फ़ोन आता है।
फ़ोन में Dual Speaker, Rainwater Smart Touch, Tactile Engine, In-display Fingerprint Scanner, Air Gestures जैसा प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलता है। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें।
इस पोस्ट में हमने realme 13 Pro Plus 5G फ़ोन के Full Specifications, Features, Price आदि के बारे में विस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Realme 13 Pro Plus 5G Full Specifications
Processor
फ़ोन में Snapdragon® 7s Gen 2 Processor दिया गया है जो 4nm Process से बना एक Octa-core processor है। इस processor की Clock Speed Up to 2.4Ghz है। इसके अलावा इसमें Adreno 710 GPU भी दिया गया है।
Display
इस फ़ोन में 6.7″ इंच की FDH+ OLED Display दिया गया है जिसकी Resolution 2412 x 1080 है। इसके अलावा Display की Refresh rate up to 120Hz और Touch sampling rate 240Hz है। अगर बात करें display की brightness की तो इसकी typical brightness 600nits और peak brightness 2000nits की है।
Camera
अब बात करते है कैमरा की, तो इसमें 50MP + 50MP + 8MP की तीन rear कैमरा का setup दिया गया है तथा 32MP की Front / Selfie कैमरा भी देखने को मिलता है। Rear कैमरा में बहुत सारे फोटोग्राफी Functions दिए गए है जैसे :
PHOTO, VIDEO,STREET, NIGHT, PORTRAIT, PRO, PANO,HI-RES,MOVIE, TIME-LAPSE,SLOW-MO, LONG EXPOSURE,DUAL-VIEW VIDEO, DOC SCANNER, STARRY MODE, TILT-SHIFT, Google Lens आदि।
इसके अलावा front कैमरा में भी काफी सारे फोटोग्राफी के Functions मिलते है जैसे : PHOTO, VIDEO, PANO, PORTRAIT, NIGHT, TIME-LAPSE, DUAL-VIEW VIDEO, FACE BEAUTY, FILL LIGHT आदि, साथ ही इस कैमरा से 4K (UHD) में वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है।
Memory and Storage
चलिए जानते है फ़ोन की RAM और ROM के बारे में, तो इस फ़ोन में 8GB/12GB की दो RAM ऑप्शन और 256GB/512GB की दो ROM ऑप्शन उपलब्ध है।
Size and Weight
अगर बात करें फ़ोन की Dimensions की तो इसकी Leather डिज़ाइन वाले मॉडल की लम्बाई 16.134 cm, चौड़ाई 7.391 cm और मोटाई 0.841cm है, तथा इसकी वजन लगभग 185.5g की है। इसके अलावा इस फ़ोन की Glass डिज़ाइन वाले मॉडल की लम्बाई 16.134 cm, चौड़ाई 7.391 cm और मोटाई 0.823cm है तथा वजन लगभग 190g की है।
Charging and Battery
फ़ोन 5200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और ये 80W Fast Charging को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा USB Type-C Port फ़ोन में देखने को मिलता है।
Price in India
इस फ़ोन को इसके Official Website और Flipkart , Amazon जैसी website से ख़रीदा जा सकता है। अगर बात करें फ़ोन की Price की तो इसकी Price Flipkart में इसकी 8GB + 256GB ऑप्शन की ₹29,999 है, वही इसकी 12GB + 256GB की Price ₹31,999 और 12GB + 512GB ऑप्शन की Price ₹33,999 है।
इसकी कीमत के आस पास Vivo के तरफ से Vivo V27 5G भी एक बढ़िया फ़ोन है आप चाहे तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।