realme 14x 5g feature image

Realme ने लॉन्च किया इंडिया का पहला IP69 + 6000 mAh बैटरी वाला धाकड़ 5G फ़ोन, वो भी बजट में ! 8GB RAM के साथ DSLR जैसा कैमरा भी – Gadget Info House

Realme 14x 5G

Key Specifications

realme 14x 5g key specifications

Processor

MediaTek Dimensity 6300

Operating System

Android 14

Display

6.67 Inch -1604 x 720

Front Camera

8MP

Rear Camera

50MP

RAM

8GB

Storage

128GB

Battery

6000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

Realme फ़ोन Use करने वाले मित्रो के लिए खुशखबरी ! Realme ने लॉन्च किया एक ओर नया धाकड़ 5G फ़ोन Realme 14x 5G. यह एक बजट फ़ोन है लेकिन फीचर्स में मामले में flagship फ़ोन से कम नहीं है। जँहा ये IP69 Dust & Water Resistance रेटिंग के साथ आता है वही इसमें Military-Grade Shock Resistance का Certification भी मिलता है, यानि ये फ़ोन मजबूत तो है ही साथ में पानी और धूल से भी सुरक्षित है।

तीन Colour ऑप्शन Jewel Red, Crystal Black और Golden Glow में आने वाला Realme 14x 5G फ़ोन Diamond Design में मिलता है साथ ही फ़ोन Slim और हल्का भी है। सबसे खास बात इस फ़ोन की है की इसमें High temperature और high pressure water से भी protection दिया गया है और SonicWave Water Ejection Technology के साथ आता है, यानि अगर आपके फ़ोन के अंदर पानी चला भी जाता है तो फ़ोन के Speaker में Vibration की मदद से अंदर गये पानी को बाहर निकाल दिया जायेगा।

Android 14 Operating System के साथ आने वाले इस फ़ोन में realme UI 5.0 दिया गया है जिसमे कंपनी 3 साल तक realme UI Updates और 2 Generations Android Version Updates भी देगी। इसके अलावा Eye Comfort, Black and White Display, Free Call, Air Gestures आदि जैसी Useful फीचर्स भी फ़ोन में देखने को मिलता है।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Realme 14x 5G फ़ोन के Full Specifications, Features, Price आदि के बारे में विस्तार में बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिले।

Realme 14x 5G Full Specifications

Processor

realme 14x 5g processor

चलिए बात करते है फ़ोन की Processor की, तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 Chipset दिया गया है जो 6nm Process से बना एक Octa-core Processor है। इसमें 2 Cores Arm Cortex-A76 है जिसे up to 2.4GHz Clock Speed पर Clock किया गया है और 6 Cores Arm Cortex-A55 है जिसे up to 2.0GHz पर Clock किया गया है। इसके अलावा ARM G57 MC2 GPU फ़ोन में देखने को मिलता है।

Display

फ़ोन में 6.67″ इंच की HD+ Display दिया गया है जिसकी Resolution 1604*720 है। इसके अलावा Refresh Rate Up to 120Hz, Touch Reporting Rate Up to 180Hz तथा Typical Brightness 500 Nits और Peak Brightness 625 Nits की मिलती है। बात करें Screen-to-body Ratio की तो इस फ़ोन में 89.97% देखने को मिलता है।

Camera

realme 14x 5g camera

अब आइये जानते हैं फोन के कैमरे के बारे में, तो यंहा Primary Camera (Rear Camera) 50MP का दिया गया है तथा Secondary Camera (Front Camera) 8MP दिया गया है। Primary Camera में Omnivision OV50D40 का Sensor दिया गया है वही Secondary Camera में Hynix Hi-846W का Sensor देखने को मिलता है।

अगर बात करें Photography Functions की तो Primary कैमरा में Photo, video, street shot, portrait, night scene, panorama, multi-view video, time-lapse photography, professional mode, slow motion, high pixel, pivot shift, hypertext, movie,Google Lens आदि Photography Functions देखने को मिलता है। इसके अलावा Secondary Camera (Front कैमरा) में Photo, video, portrait, night scene, panorama, multi-scene video, time-lapse photography, beauty selfie आदि देखने को मिलता है।

फ़ोन के Rear Camera से 1080p वीडियो @30fps, 720p वीडियो @30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है, वही इसके Front Camera से भी 1080p वीडियो @30 fps और 720p वीडियो @30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Memory and Storage

इस फ़ोन में RAM की दो ऑप्शन और ROM की एक ही ऑप्शन उपलब्ध है। 6GB तथा 8GB की दो RAM ऑप्शन और 128GB की एक ही ROM ऑप्शन इस फ़ोन में मिलता है। यानि आप किसी भी RAM ऑप्शन में फ़ोन खरीदें स्टोरेज 128GB ही मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन 10GB तक Dynamic RAM Expansion को सपोर्ट करती है।

Size and Weight

Size और Weight के मामले में फ़ोन काफी बढ़िया है। इसकी लम्बाई (Length) 165.7mm, चौड़ाई (Width) 76.22mm और मोटाई (Depth) 7.94mm की है। इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 197g की है।

Charging and Battery

realme 14x 5g battery and charging

Realme 14x 5G फ़ोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है साथ ही ये 45W fast charging को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा USB Type-C Port इसमें देखने को मिलता है।

Price in India

Realme 14x 5G फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। Flipkart में इस फ़ोन के 6GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹14,999 है वही इसके 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत ₹15,999 है।

इसी कीमत के आस पास POCO के तरफ से POCO M7 Pro 5G और Motorola के तरफ से Moto G64 5G भी एक तगड़ा फ़ोन है, आप चाहे तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।

अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो POCO के तरफ से POCO C75 5G और Motorola के तरफ से Moto G35 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Realme के तरफ से Realme P2 Pro 5G एक अच्छा ऑप्शन होगा।

इन सभी फोनो के बारे में विस्तृत पोस्ट हमारे वेबसाइट में उपलब्ध है, आप इन पोस्टो को भी पढ़ सकते है और इन सभी फोनो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top