Vivo V40e 5G
Key Specifications
Ultra Slim प्रीमियम डिज़ाइन के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना तगड़ा 5G फ़ोन Vivo V40e 5G, इस फ़ोन का Premium डिज़ाइन और Sony का कैमरा लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके कारण इस फ़ोन का Sales काफी बढ़ गया है। ये एक Mid-range 5G फ़ोन है, जो Funtouch OS 14 के साथ आता है, ये Operating System Android 14 पर आधारित है।
फ़ोन दो Colour Options में उपलब्ध है Royal Bronze और Mint Green, ये दोनों ही Colour देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा ये फ़ोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे हमे धूल और पानी के छींटों से Protection मिलती है।
इस फ़ोन का Back Cover Material Plastic composite sheet का है और फ़ोन में In-display optical fingerprint sensor भी देखने को मिलता है। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें।
इस पोस्ट में हमने Vivo V40e 5G फ़ोन के Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तार से बताया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Vivo V40e Full Phone Specifications
Processor
फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Processor मिलता है, जो 4nm Process Node से बना एक Octa-core Processor है । इसमें high-end performance के लिए 4 cores Arm Cortex-A78 है और power efficiency काम के लिए 4 cores Arm Cortex-A55 है।
Display
फ़ोन में 6.77″ इंच का AMOLED Display दिया गया है। इस डिस्प्ले की Resolution 2392 × 1080 तथा Refresh Rate 120 Hz है, इसके अलावा Pixel Density डिस्प्ले की 387ppi है।
Camera
Camera के मामले में ये फ़ोन काफी जबरदस्त है। इसके Rear में 50 MP Sony IMX882 OIS Camera तथा 8 MP की Ultra Wide-Angle Camera दिया गया है। जंहा Main कैमरा (50MP) की अपर्चर f/1.79 है वही Ultra Wide Angle कैमरा की अपर्चर f/2.2 है। Front में भी 50 MP का ही कैमरा इस फ़ोन में देखने को मिलता है जिसकी अपर्चर f/2.0 है, इसके अलावा फ़ोन के Rear में flash भी दिया गया है।
फ़ोन के कैमरा में बहुत सारे फोटोग्राफी के Mode दिया गया है जैसे :
Front: Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Dual View, Live Photo
Rear: Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Pano, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Pro, Dual View, Live Photo
Video Recording के मामले में इस फ़ोन का कोई जबाब नहीं है, इसके कैमरा से 4K, 1080p (Ultra HD), 720p (HD) Resolution में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage
Vivo V40e 5G फ़ोन में RAM और ROM काफी बढ़िया देखने को मिलता है। इस फ़ोन में 8GB का एक ही RAM ऑप्शन है परन्तु 128GB और 256GB का दो ROM Options है। इसका मतलब है आप चाहे 128GB स्टोरेज वाला वैरिएंट को खरीदें या फिर 256GB वाला, दोनों ही वैरिएंट में RAM 8GB ही मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन की RAM Type की बात करें तो इसमें LPDDR4X Type की RAM देखने को मिलता है तथा UFS 2.2 Type की ROM दिया गया है। ये फ़ोन Expandable ROM support नहीं करता है यानि हम इस फ़ोन में स्टोरेज को MicroSD कार्ड लगाकर बढ़ा नहीं सकतें।
Size and Weight
अगर Vivo V40e फ़ोन की डिज़ाइन की बात करें, तो ये फ़ोन बहुत ही ज्यादा Slim है और ये हाँथ में बहुत अच्छे से बैठ भी जाती है जिससे फ़ोन की इन हैंड फील काफी बढ़िया हो जाती है। अगर इसकी Dimensions की बात करें तो लम्बाई 16.372cm, चौड़ाई 7.5cm और मोटाई सिर्फ 0.749cm की है। इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 183g है।
Charging and Battery
बैटरी किसी फ़ोन फ़ोन का महत्वपूर्ण भाग होता है तो चलो अब बात करते है इस फ़ोन की Battery की। तो फ़ोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, साथ ही ये फ़ोन 80W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Price in India
Vivo V40e फ़ोन को इसके Official Website या Flipkart, Amazon से ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की Price Flipkart में इसके 8GB + 128GB वैरिएंट का ₹28,999 है वही इसकी 8GB + 256GB वैरिएंट का कीमत ₹30,999 है। जब आप फ़ोन खरीदने जाओ तो एक बार बैंक कार्ड ऑफर को भी जरूर जाँच कर लें ताकि आपको फ़ोन के कीमत ओर कम पड़े।
लगभग इसी कीमत के आस पास Vivo के ही तरफ से Vivo V27 5G और Vivo T3 Ultra फ़ोन भी आते है और ये फ़ोन भी काफी बढ़िया फ़ोन है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट ₹20000 के अंदर है तो Realme के तरफ से Realme P2 Pro 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है और अगर आपका बजट ₹15000 के अंदर है और आपको चाहिए एक धाकड़ 5G फ़ोन तो Vivo के तरफ से Vivo T3x 5G एक बढ़िया ऑप्शन है।