Infinix Note 40X 5G
Key Specifications
अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है और आपका बजट लगभग ₹15000 रुपया का है तो Infinix लेकर आया है एक धांसू 5G फ़ोन Infinix Note 40X 5G. ये फ़ोन IP53 SPLASH, WATER & DUST RESISTANCE रेटिंग के साथ आता है और इसमें XOS 14 Operating System दिया गया है जो की Android 14 के पर आधारित है।
तीन Colour Options Lime Green, Palm Blue और Starlit Black के साथ आने वाली इस फ़ोन में कंपनी ने इसकी कीमत के हिसाब से काफी ज्यादा फीचर्स दिए है। फोन का डिजाइन मल्टी-ग्रेडिएंट फिनिश में नजर आता है और इसमें Dual Speakers भी दिए गए हैं। इसके अलावा फ़ोन में लगभग हर जरुरी Sensors भी दिए गए है जो हमारे बहुत काम के होते है जैसे: G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT SENSOR, PROXIMITY SENSOR,FINGERPRINT, MOTOR, X-AXIS MOTOR, SAR SENSOR, INFRARED आदि।
फ़ोन Dual NANO SIM को support करती है और इसमें TYPE-C USB PORT देखने को मिलता है इसके अलावा Earphone के लिए भी इसमें TYPE-C port ही मिलता है।
तो मेरा आपसे अनुरोध है की फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही फ़ोन का चयन कर सकें। इस पोस्ट में हमने Infinix Note 40X 5G फ़ोन के Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।
Infinix Note 40X 5G Full Specifications
Processor:
फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। ये एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे 2 cores Arm Cortex-A76 है जिसे 2.2GHz Clock Speed पर Clock किया गया है और 6 cores Arm Cortex-A55 है जिसे 2.0GHz पर Clock किया गया है। इसके अलावा Graphics के लिए इस फ़ोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है।
Display:
Infinix Note 40X 5G फ़ोन में 6.78″ इंच की LTPS टाइप की FHD+ डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले की Resolution 1080*2436 है तथा Display की मटेरियल Flexible Amoled है। डिस्प्ले की Peak Brightness 1300nit, रिफ्रेश रेट 60Hz/120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz@10F, 360Hz@5F है।
Camera:
अगर फ़ोन की कैमरा की बात करें तो इसके Rear में 108MP OIS+2MP+2MP के तीन कैमरा का setup देखने को मिलता है तथा Front में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा फ़ोन के Rear में Quad-LED Flash और Front में Dual Flash भी दिया गया है।
फ़ोन में काफी सारे Scene Modes का फीचर्स दिया गया है जैसे : FILM, VIDEO, AI CAM, PORTRAIT, SUPER NIGHT, AR SHOT, SHORT VIDEO, PRO, SLOW MOTION, DUAL VIDEO, PANORAMA, SUPER MACRO, DOCUMENTS, TIME-LAPSE, SKY SHOP आदि।
वीडियो रिकॉर्डिंग में इस फ़ोन से 4K वीडियो @30FPS पर तथा 1080P वीडियो @30FPS/60FPS पर और 720P वीडियो @30FPS पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Memory and Storage:
इस फ़ोन में LPDDR4X Type के RAM तथा UFS2.2 Type के ROM दिया गया है। RAM के मामले में फ़ोन का दो Options उपलब्ध है 8GB तथा 12GB और ROM (Storage) में एक ही Option उपलब्ध है 256GB की।
Size and Weight:
फ़ोन की डायमेंशन में इसकी लम्बाई 164.28mm, चौड़ाई 74.5mm, और मोटाई 8.09mm की है। इसके अलावा फ़ोन का वजन लगभग 196g का है।
Charging and Battery:
Infinix Note 40X 5G फ़ोन में बैटरी CAPACITY 5000mAh का दिया गया है, साथ ही ये 18W FastCharge को भी support करता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB Type – C Port मिलता है।
Price in India:
Infinix Note 40X 5G फ़ोन की Price की बात करें तो Flipkart में इस फ़ोन की प्राइस इसकी 8GB + 256GB का ₹12,999 है वही इसका 12GB + 256GB का प्राइस ₹13,999 है। इस फ़ोन को आप इसके Official Website या Flipkart और Amazon जैसे शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते है।
लगभग इसी प्राइस रेंज में Motorola के तरफ से Moto G45 5G और Vivo के तरफ से Vivo T3 Lite 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते है आप चाहे तो इन फोनो को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Samsung के तरफ से Samsung Galaxy F05 और Poco के तरफ से Poco M6 5G फोन भी अच्छा ऑप्शन है, लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो Realme के तरफ से Realme P2 Pro 5G और Realme P1 Speed 5G भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।