सिर्फ ₹6,499 में लॉन्च हुआ Samsung का धांसू 5G फ़ोन ! मिलेगा 5000 mAh की दमदार बैटरी साथ में DSLR Quality का कैमरा – Gadget Info House

Samsung Galaxy F05

Key Specifications

Samsung Galaxy F05 key specifications

Processor

MediaTek Helio G85

Operating System

Android 14

Display

6.70inch -(720 x 1600)

Front Camera

8MP

Rear Camera

50MP+2MP

RAM

4GB

Storage

64GB

Battery

5000mAh

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

सिर्फ ₹6,499 में Samsung ने लॉन्च किया धांसू 5G फ़ोन Samsung Galaxy F05, तो अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा Brand का फ़ोन लेना चाहते है तो ये फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है।

Android 14 के साथ आने वाला इस फ़ोन में Dual Rear कैमरा के साथ 5000 mAh का दमदार बैटरी भी दिया गया है। Stylish Leather Pattern, इस फ़ोन के लुक को काफी प्रीमियम बना देती है।

तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें। इस पोस्ट में हमने Samsung Galaxy F05 के Full Phone Specifications, Technical Aspects, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है ताकि आपको सठिक और पूरी जानकारी मिल सकें।

Samsung Galaxy F05 Full Specifications

Processor

सबसे पहले बात करते है इस फ़ोन की प्रोसेसर की तो फ़ोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की एक Octa-Core प्रोसेसर है। इसमें 2 Cores Arm Cortex‑A75 है जिसकी CPU Speed 2GHz है और 6 Cores six Cortex‑A55 है जिसकी CPU Speed 1.8GHz है।

Display

Samsung Galaxy F05 Display

फ़ोन में 17.13 cm की HD+ PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका corners rounded है। इस डिस्प्ले की Resolution 720 x 1600 है, इसके अलावा Colour Depth इस डिस्प्ले की 16M है।

Camera

Samsung Galaxy F05 Camera

इस फ़ोन में 50 MP + 2 MP की Dual Rear कैमरा देखने को मिलती है जिसकी Aperture F1.8 और F2.4 है। Rear Camera में Auto Focus के साथ up to 10x Digital Zoom जैसी फीचर्स भी देखने को मिलता है।

फ़ोन में 8 MP Front / Selfie Camera भी दिया गया है जिसकी Aperture F2.0 है, साथ ही इस फ़ोन से FHD (1920 x 1080)@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। इसके अलावा Slow Motion वीडियो 120fps पर HD रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।
Video Recording Resolution

Memory and Storage

इस फ़ोन में 4GB की RAM और 64GB की Storage का ऑप्शन मिलता है। अगर Price के सन्दर्भ में देखा जाये तो ये Memory और Storage काफी बढ़िया है। अगर आप फ़ोन normal use के लिए लेना चाहते है तो ये RAM और ROM आपके लिए काफी है।

Size and Weight

फ़ोन की Size और weight की बात करें तो इस लम्बाई 168.8mm, चौड़ाई 78.2mm और मोटाई 8.8mm की है, इसके अलावा फ़ोन की वजन लगभग 195g की है।

Battery and Charging

Samsung Galaxy F05 Battery

5000 mAh की दमदार बैटरी इस फ़ोन में दिया गया है, इसके अलावा फ़ोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Price in India

इस फ़ोन को Flipkart से खरीद सकते है और इसकी Price सिर्फ ₹6,499 है। अगर आपका बजट थोडा जादा है तो आपके लिए POCOके तरफ से Poco M6 फ़ोन भी एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top