HP 15s-fq5007TU feature image

Office Work हो या Personal Use, HP के इस लैपटॉप से हर काम होगा सुपरफास्ट – Gadget Info House

HP 15s-fq5007TU

Key Specifications

hp 15s-fq5007TU key specification

Processor

Intel Core i3 12th Gen

Operating System

Windows 11 Home

Display

39.6 cm (15.6″) 1920 x 1080

Web Camera

 720p HD Camera

Graphic Processor

Intel Integrated UHD

RAM

8GB

Storage / Type

512GB (SSD)

Battery

3 Cell, 41 Wh Li-ion

Join Our Telegram Group

Join Our WhatsApp Group

HP के तरफ से एक दमदार लैपटॉप, जिसका Serial नंबर 15s-fq5007TU और मॉडल नंबर 15s-fq5327TU है। ये लैपटॉप ऑफिस के काम और पर्सनल यूज़, दोनों के लिए ही बेस्ट लैपटॉप है। इस लैपटॉप का डिज़ाइन पतला और कॉम्पैक्ट है, जिससे इसे कंही भी ले जाना आसान हो जाता है। इसका वजन केवल 1.69 किलोग्राम।

दमदार प्रोसेसर, डिज़ाइन, और फीचर्स से ये लैपटॉप काफी लोकप्रिय हो गया है। तो अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जाएँ और एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ लें ताकि आप अपने लिए एक सही लैपटॉप का चयन कर सकें।

इस पोस्ट में हमने HP लैपटॉप 15s-fq5007TU के Full Specs, Technical aspect (तकनीकी पहलू), Quality ऑफ़ प्रोडक्ट, Price आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दिया है, जिससे आपको सठिक जानकारी मिल सकें।

HP 15s-fq5007TU Full Specifications

Processor

HP 15s-fq5007TU processor

Hp के इस लैपटॉप में Intel के Core i3 12th Gen प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की वैरिएंट 1215U है जिसकी Clock Speed Up to 4.4 GHz की है। इस लैपटॉप में Intel Integrated UHD Graphic Processor भी दिया गया है।

Display and Audio

HP 15s-fq5007TU Display

लैपटॉप का डिस्प्ले 39.6 cm (15.6″) है। ये एक Full HD+ डिस्प्ले है जिसकी Screen Resolution 1920 x 1080 Pixels की है। डिस्प्ले की Brightness 250 Nits और Pixels Per Inch 141ppi है।

लैपटॉप में Dual Speakers, Internal Mic, Integrated Dual Array Digital Microphones जैसी फीचर्स भी उपलब्ध है।

Memory and Storage

इस लैपटॉप में NVMe SSD दिया गया है, जिसकी Capacity 512 GB की है। इसके अलावा लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM है। RAM की Frequency 3200 MHz है। लैपटॉप में 2 Memory Slots दिए गए है जिससे RAM को 16GB तक Expand भी किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 10MB की Cashe भी है।

Port And Slot

HP 15s-fq5007TU ports

लैपटॉप में Mic In उपलब्ध है, साथ ही Headphone & Microphone के लिए combo jeck भी उपलब्ध है, इसके अलावा 3 USB Port भी दिया गया है, जिसमे 1 x USB Type-C 5 Gbps Signaling Rate और 2 x USB Type-A 5 Gbps Signaling Rate है। लैपटॉप में 1 x HDMI 1.4b पोर्ट और 1 Multi Format SD Media Card Reader Slot भी दिया गया है।

Size and Weight

HP 15s-fq5007TU size and weight

1.69 kg वजन वाली इस लैपटॉप की Dimensions, 358mm x 242mm x 17.9mm है।

Price in India

HP के इस लैपटॉप को Flipkart और Amazon दोनों ही साइट से ख़रीदा जा सकता है। अगर इसकी Flipkart में price की बाते करें तो जिस वक़्त मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूँ तब इसकी प्राइस ₹34,990 है। हो सकता है, जब आप इसे खरीदने जाओ तब लैपटॉप की प्राइस बदल जाये इसलिए खरीदने से पहले एक बात बैंक Offier / Discount भी जरूर जाँच लें ताकि आपको लैपटॉप खरीदने में ओर बचत हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top