Samsung Galaxy A14 5G
Key Specifications
Samsung Company के तरफ से Samsung Galaxy A14 5G फ़ोन India के Best Selling 5G फ़ोन है। इस फ़ोन की Price ₹10000/- से भी कम है। लेकिन इस फ़ोन में मिल रहा है दमदार Processor के साथ 6GB RAM, 128GB ROM, 5000mAh का Battery और भी बहुत कुछ ! तो आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy A14 5G फ़ोन के Full Specifications, Price in India आदि के बारे में details में जानकारी देंगे।
तीन Colour Options Black, Dark Red और Light Green के आने वाली Samsung Galaxy A14 5G फ़ोन के तीन Rear कैमरा का setup दिया गया है, जो इस Price रेंज में किसी और फ़ोन में normally देखने को नहीं मिलता है। इस फ़ोन का Main कैमरा 50MP की है, इसके अलावा 13MP की Front कैमरा भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है।
Company 2 OS (Operating System) upgrade और 4 साल तक security update इस फ़ोन में देगी। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीने वाले है, तो बार इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ लें ताकि Samsung के इस बजट फ़ोन के बारे में भी पूरी जानकारी मिल सके और आप एक सही फ़ोन का चुना कर सकें।
Samsung Galaxy A14 5G Full Specification
Processor
Samsung ने अपने फ़ोन Samsung Galaxy A14 5G में Exynos 1330 Processor दिया है। ये 5nm process से बना एक Octa Core Processor है यानी इसमें कुल 8 Cores है। इसके 2 Cores Arm Cortex-A78 है जो performance-intensive tasks के लिए है और 6 Cores Arm Cortex-A55 है जो always-on tasks with power efficiency के लिए है।
Memory and Storage
Memory और Storage के मामले में इस फ़ोन की दो वैरिएंट है 4GB / 6GB RAM और 64GB / 128GB ROM यानि स्टोरेज। इस फ़ोन के 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज का option मिलता है वही इस फ़ोन के 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज का option मिलता है। ये फ़ोन External Storage Support करता है और इसे Up to 1TB MicroSD से बढ़ाया जा सकता है।
Display
Samsung Galaxy A14 5G फ़ोन में 16.72cm (6.6inch) की FHD+ Display दिया गया है जिसकी Resolution 1080 x 2408 है। ये एक PLS LCD डिस्प्ले है जिसकी Colour Depth 16M है। इस डिस्प्ले की Max Refresh Rate 90 Hz है।
Camera
Samsung Galaxy A14 5G फ़ोन की Camera की बात करें तो इस फ़ोन के Rear में तीन Camera का setup देखने को मिलती है जो है 50MP + 2MP + 2MP और इस फ़ोन के Rear Camera में Auto Focus का फीचर्स भी मिलता है। फ़ोन से FHD 1920 x 1080 @30fps Video Recording किया जा सकता है।
फ़ोन में Selfie / Front Camera 13MP की दिया गया है। इस फ़ोन के Front Camera में Auto Focus की फीचर नहीं मिलती है।
Size and Weight
इस फ़ोन के Physical Specification यानि Dimension की बात करें तो इसकी लम्बाई 167.7mm, चौड़ाई 78.0mm और मोटाई 9.1mm की है। फ़ोन का वजन (Weight) लगभग 201g की है।
Charging and Battery
इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा सा battey दिया गया है। कंपनी इस बैटरी से Up to 22 hours के Internet Usage Time(LTE) क्लेम करती है साथ ही Video Playback Time Up to 21Hours बताती है। इसके अलावा Up to 52Hours की Talk Time (4G LTE) इस फ़ोन के बैटरी से मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन के USB Type C Port दिया गया है।
Price in India
अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट ₹10000 से ₹12000 तक है तो Samsung Galaxy A14 5G आपके लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है। Flipkart में इस फ़ोन की 4GB + 64GB वाला वैरिएंट की Price ₹9,499 है वही इसकी 6GB + 128GB वाला वैरिएंट की Price ₹10,499 है। लगभग इसी रेंज में Realme के तरफ से Realme 12X 5G फ़ोन भी एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आपके लिए Moto Edge 50 Fusion भी एक बेहतरीन फ़ोन हो सकती है