Realme 12X 5G
Key Specifications
Realme का एक बेहतरीन फ़ोन Realme 12X 5G में मिलेगा 8GB तक RAM 128GB का स्टोरेज, साथ में DSLR Quality का Camera भी ! ये फ़ोन बहुत ही कम कीमत पर बहुत सारे फीचर्स दे रहा है जैसे Air Gestures, IP54 Dust & Water Resistance आदि। तो अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने वाले है तो थोड़ा रुक जायें और इस पोस्ट में Realme 12X 5G फ़ोन के बारे में Full Details में बताया है उसे पूरा पढ़ लें ताकि आप एक सही फ़ोन का चुनाव कर सकें।
ये फ़ोन कुल तीन Colour Options में उपलब्ध है Coral Red, Twilight Purple और Woodland Green साथ ही RAM का भी तीन Options इस फ़ोन में देखने को मिलती है 4GB, 6GB और 8GB लेकिन Storage का सिर्फ एक ही ऑप्शन इस फ़ोन में दिया गया है जो है 128GB का। इसका मतलब आप किसी भी RAM वैरिएंट का फ़ोन खरीदें हर वैरिएंट में आपको 128GB का ही स्टोरेज मिलेगा।
Performance के मामले में ये फ़ोन काफी बेहतर है क्यों की इसमें Dimensity 6100+ 6nm 5G Chipset दिया गया है। ये एक 6nm process से बना हुआ Octa-core Processor है जिसकी Clock Speed Up to 2.2GHz पर Clock किया गया है। अगर आप Game खेलना पसंद करते है तो इस फ़ोन में बड़े ही मज़े से Game भी खेल सकते है क्यों इसमें ARM G57 MC2 की GPU भी दिया गया है।
तो चलिए इस पोस्ट में Realme 12X 5G फ़ोन के बारे में details में जानकारी लेते है और जानते है की क्या है इस फ़ोन की Camera, Display, Processor, की quality और क्या है इस फ़ोन की Price आदि।
Realme 12X 5G Full Specifications
Processor
Realme ने अपने Realme 12X 5G फ़ोन में Dimensity 6100+ की Processor दिया है। 6nm manufacturing process से बना ये एक Octa-core प्रोसेसर है जिसमे कुल 8 Cores है। इस प्रोसेसर में 2 Cores Cortex-A76 है और 6 Cortex-A55 है। इस प्रोसेसर की frequency of up to 2.4 GHz है। इसके अलावा इस फ़ोन में ARM G57 MC2 की GPU भी देखने को मिलता है।
Camera
Realme 12X 5G फ़ोन के Rear में दो कैमरा का Setup देखने को मिलता है। इसमें Primary Camera 50MP ProLight है जिसकी Focal Length 26mm, Aperture: f/1.8 तथा Sensor size 1/2.76 है इसके अलावा 2MP Black & White कैमरा है जिसकी Focal Length 22 mm, Aperture f/2.4 और Sensor size 1/5 है। फ़ोन में 1080P@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
कैमरा में Photography की बहुत सारे Functions दिए गया है जैसे PHOTO, VIDEO, NIGHT, STREET, PRO, PANO, PORTRAIT, TIME-LAPSE, SLO-MO, TEXT SCANNER, 50M, TILT-SHIFT, MOVIE, DUAL-VIEW VIDEO आदि।
इस फ़ोन में 8MP In-display Selfie Camera यानि Front Camera दिया गया है। Front Camera में भी Photography की काफी सारे Functions दिया गया है जैसे PHOTO, VIDEO, PANO, PORTRAIT, NIGHT, TIME-LAPSE, DUAL-VIEW VIDEO आदि।
Memory and Storage
Memory और Storage में मामले में Realme 12X 5G फ़ोन में 4GB, 6GB और 8GB की LPDDR4 RAM देखने को मिलती है, वही इस फ़ोन में Maximum Storage Option 128GB की है चाहे आप किसी भी RAM options का फ़ोन ख़रीदे। इस फ़ोन में RAM को Dynamicaly 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
Display
6.72” inch की FHD+ Display इस फ़ोन में देखने को मिलता है। डिस्प्ले की Resolution 1080*2400 है और Refresh Rate Up to 120Hz है इसके अलावा इस डिस्प्ले की Touch Sampling Rate Up to 240Hz है। Screen-to-body Ratio 91.40% है।
Size and Weight
Realme 12X 5G फ़ोन की डायमेंशन की बात करें तो इस फ़ोन की लम्बाई (Length) 165.6mm, चौड़ाई (Width) 76.1mm और मोटाई (Depth) 7.69mm की है। इस फ़ोन की वजन (Weight) लगभग 188g की है।
Charging and Battery
Company ने इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार Battery दिया है, साथ ही ये फ़ोन 45W Fast Charging को भी Support करता है। फ़ोन में USB Type-C Port दिया गया है।
Price in India
आप इस फ़ोन को Flipkart और Amazon दोनों ही Site से खरीद सकते है। जिस वक़्त मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूँ Flipkart में इस फ़ोन की 4GB RAM वाला वैरिएंट की Price ₹11,999 है 6GB RAM वाला वैरिएंट की Price ₹12,499 है और 8GB RAM वाला वैरिएंट की Price ₹13,499 है। अगर आपका बजट लगभग ₹18,000 है तो Moto G85 5G भी एक बहुत ही बढ़िया फ़ोन है इसे भी आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकतें है।